CGPSC रिजल्ट : मामले पर हाईकोर्ट सुनाएगा अपना फैसला, इंटरव्यू के बाद अटका है CGPSC का परिणाम

Education Exclusive Latest Vacancy छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 31 जनवरी 2023

सीजी पीएससी के हुए साक्षात्कार के रिजल्ट पर लगाई गई रोक के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। मामले में सोमवार को सुनवाई पूरी नहीं होने की वजह से आज फिर से सुनवाई होगी। जिसके बाद इस महत्वपूर्ण मामले में न्यायालय का फैसला आज आ सकता है।

 

 

आपको बता दें कि, बीते 19 सितंबर को उच्च न्यायालय ने राज्य में लागू 58 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था। जिसका असर राज्य में चल रही भर्ती प्रक्रियाओं पर पड़ा, और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2021 के साक्षात्कार के परिणाम पर रोक लगा दी। आयोग के इस फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता प्रशांत तिवारी सहित अन्य ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से याचिका दायर की थी।

जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई जारी है। सोमवार को सुनवाई पूरी नहीं होने की वजह से अब मंगलवार को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि आज इस मामले में उच्च न्यायालय अपना फैसला सुना सकता है।

Share
पढ़ें   हिमाचलप्रदेश: ब्यास के बीच बने टापू में फंसे सात लोग , उफान पर नदी, रेस्क्यू में आ रही दिक्कत