मिलेगी क्षतिपूर्ति की राशि : नक्सलियों द्वारा जलाये गये वाहन की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत, नक्सलियों ने किया था वाहन को आग के हवाले

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रसेनजीत साहा
पखांजूर, 03 फरवरी 2023

 

नक्सलियों द्वारा निको जायसवाल माईन्स-चारगांव थाना सिकसोड़ में वाहनों को जलाये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किया गया है। नक्सलियों द्वारा पॅकज पढ़ारिया पिता पुरूषोत्तम पढ़ारिया ग्राम नंदई बालोद रोड न्यू बाईपास चौक नंदई जिला राजनांदगांव के हाईवा वाहन ट्रक क्रमांक सीजी-08-एएम-1226 तथा पटवारी ऑफिस पानी टंकी भानुप्रतापपुर के रंजीत साहू पिता विघनेश्वर साहू ग्राम बाजारपारा के हाईवा वाहन ट्रक क्रमांक – सीजी-04-एनएस-5052 को जलाने के प्रकरण में तीन-तीन लाख रूपये की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किया गया है।

 

 

 

इसी प्रकार श्यामनगर टिकरापारा कांकेर निवासी गुलताज अली पिता सरवर अली के हबीबा बस क्रमांक-सीजी-19-बीएल-6831 को नक्सलियों द्वारा जलाये जाने पर तीन लाख रूपये की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किया गया है।

Share
पढ़ें   दो बाइक आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत 3 घायल...स्थानीय विधायक ने अस्पताल जाकर घायलों का जाना हाल-चाल