बलौदाबाजार : कोलिहा-सरवाडीह के ग्रामीणों ने ग्रहण की विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की सदस्यता, सनातन धर्म की सेवा की ली शपथ

Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 04 फरवरी 2023

बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोलिहा एवं सरवाडीह के ग्रामीणों ने बजरंगदल लवन खंड संयोजक विजय साहू के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें मुख्य रूप से विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी एवं सरखोर खंड मंत्री मुकेश पटेल उपस्थित रहे ।

अभिषेक मिकी तिवारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए संगठन के विषय में विस्तार से बताया और हिन्दू समाज को भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर गांव में धार्मिक, सामाजिक कार्यों को संपन्न कराने का आग्रह किया साथ ही गांव में झाड़फूंक कर आमजनों को भ्रमित कर इलाज, भूत बाधा के नाम पर ठगने वालों, डरा धमका कर हिन्दू समाज को छोड़़कर दूसरे धर्मों को मानने के लिए बाध्य करने वालों एवं गांव में सेवा कार्य के नाम पर सनातन धर्म के विरुद्ध प्रचार प्रसार करने वाले विधर्मियों का बहिष्कार करने की बात कही ।

 

 

मंत्री राजेश केशरवानी ने मुकेश वर्मा को ग्राम अध्यक्ष, तीरथराम वर्मा को ग्राम मंत्री, गौरीशंकर वर्मा को ग्राम संयोजक, जय कुमार वर्मा को ग्राम सह संयोजक, अमित वर्मा साप्ताहिक मिलन एवं कमलेश वर्मा को संपर्क प्रमुख की शपथ दिलाई साथ में दुर्गेश वर्मा, राकेश कश्यप, कमलेश्वर वर्मा, खुलेश वर्मा, भास्कर वर्मा, छतराम वर्मा,कार्तिक राम, माखनचोर, विजय, पारसमणि, वेदप्रकाश, दयाशंकर, दिनेश, दीपक, प्रमोद, रेवल प्रसाद, उनेश्वर आदि युवाओं ने संगठन की सदस्यता लेते हुए राष्ट्र, धर्म, समाज के हित में कार्य करने की शपथ ली |

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि के अंतरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों के खाते में 12 करोड़ 72 लाख रूपए का भुगतान किया