CG में बेरोजगारी भत्ते पर BJP का सवाल : संचार प्रमुख अमित चिमनानी ने सरकार पर लगाया युवाओं को ठगने का आरोप, चिमनानी ने कहा – ‘बेरोजगारी भत्ते के लिए तरह तरह की शर्ते प्रदेश के युवाओं के साथ षड्यंत्र’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि अगले वित्तीय वर्ष से प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा । लेकिन, अब इस भत्ते को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है । दरअसल, बेरोजगारी भत्ते की घोषणा पर भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के कहा कि प्रदेश की धोखेबाज और युवा विरोधी सरकार ने फिर से एक बार युवाओं को छलने का काम किया है । टी एस सिंहदेव जी ने राहुल गांधी जी को सार्वजनिक रूप से यह बताया था कि बेरोजगारी भत्ता 10 लाख लोगों को प्रतिमाह 2500 रु दिया जाएगा जिसका सालाना बजट 3 हजार करोड़ होगा और अब जब 4 साल बाद घोषणा हुई है तो सालाना बजट 450 करोड़ रुपए बताया गया हैं।

 

 

 

अमित ने कहा तरह-तरह की शर्तें डालकर युवाओं के साथ अन्याय किया गया है, जो 12वीं पास नहीं है उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा, जिसने दो साल पहले पंजीयन नहीं कराया उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा ,जिसके पिता सरकारी या निजी नौकरी में है, उसे भत्ता नहीं मिलेगा, यह सब युवाओं के साथ एक षड्यंत्र है । चुनावी वर्ष में भी युवाओं के साथ कांग्रेस ने अपना धोखा बरकरार रखा है और सरकार अपने वादे से मुकर गई है इसका स्पष्ट प्रमाण सरकार ने स्वयं दे दिया है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ: श्रीनिवास राव होंगे आगामी आदेश तक नए पीसीसीएफ, डाॅक्टर संजय शुक्ला के वीआरएस के बाद खाली हुई थी जगह, देखें आदेश