बिग ब्रेकिंग : CG में रायपुर नगर निगम में राजनीति शबाब पर…BJP ने किया बड़ा जुबानी हमला…कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर भी विधायक बृजमोहन ने कह दी बड़ी बात

Latest TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2021 बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा, मीडिया 24 न्यूज, रायपुर, 23 फरवरी 2023

 

रायपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार मामले को लेकर के लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेसी महापौर के खिलाफ मुखर होते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों रायपुर नगर निगम के बीजेपी पार्षदों ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से शिकायत की थी।

 

 

 

 

 

अब इस मामले को लेकर बीजेपी आने वाले दिनों में गठित होने के बाद अब भ्रष्टाचार के भंडाफोड़ का दावा कर रही है। साथ ही कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता को कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि जितना पैसा कांग्रेस अधिवेशन में खर्च किया जा रहा है, उससे गरीबों को आवास मिल सकता था।

 

आज रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व विधायक राजेश मूणत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते जानकारी दी कि रायपुर नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत जो हमने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की थी, उसकी जांच करने के लिए केंद्र ने अब एक समिति बनाई है ।

 

BJP का बड़ा आरोप

ये समिति 3 महीने के अंदर जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि राजधानी रायपुर में अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संरक्षण में यहां के महापौर अपने चहेते लोगों को काम दे रहे हैं और जो काम स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत नहीं होना है, उन कामों को भी कराया जा रहा है।

Share
पढ़ें   Breaking : BJP प्रदेश अध्यक्ष साव ने की जिला संगठन प्रभारियों की नियुक्ति...जीएस मिश्रा, प्रबल प्रताप जूदेव समेत कइयों को मिली ज़िम्मेदारी