14 Apr 2025, Mon 1:19:58 AM
Breaking

CG में ED का छापा : ED की जांच के बाद घर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का भव्य स्वागत, फूल माला और फटाकों के साथ जिंदाबाद के लगे नारे, देखें वीडियो

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी को ईडी की टीम ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के यहां छापा मारा । इस दौरान ईडी की छापामार कार्रवाई में चंद्रदेव राय का नाम भी शामिल था । जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के रायपुर निवास के साथ बिलाईगढ़ निवास में भी ईडी की टीम जांच में लगी हुई थी । लेकिन, जब घंटो जांच के बाद ईडी की टीम राय के निवास से वापस लौट गई तो कार्यकर्ताओं की खुशी बढ़ गई ।

 

https://fb.watch/iRLfxeTFEo/

जब चंद्रदेव राय अपने रायपुर निवास से अपने गृहग्राम बालपुर पहुंचे, तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक का फूल माला और पटाखों से आतिशबाजी के साथ स्वागत किया । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय और विधायक भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे खूब लगाए ।

 

 

Share
पढ़ें   केशकाल घाटी की सड़क का पेचवर्क हुआ शुरू, लंबा जाम लगने से मार्ग किया गया परिवर्तित

 

 

 

 

 

You Missed