17 Apr 2025, Thu
Breaking

बलौदाबाजार जिले में हुए सड़क हादसे पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने जताया दुःख, घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन से की बात

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 24 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी में आज देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया । इस सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई व कई लोग अभी भी घायल हैं । सभी मृतक एक ही परिवार के थे, जो चौथिया कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अर्जुनी से वापस अपने गांव आ रहे थे ।

 

इस घटना पर बलौदाबाजार साहू समाज के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते कहा कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में साहू समाज के लोगों की जान गई है, समाज का हरेक सदस्य इस हादसे से दुखी है । मैं विश्वास दिलाता हूं की पूरा साहू समाज शोकाकुल परिवार के साथ है । सुनील साहू ने कहा कि मैंने जिला प्रशासन से बात कर घायलों के उचित इलाज के लिए कहा है ।

 

Share
पढ़ें   साझेदारी : डीएमआई फाइनेंस ने रिलायंस रिटेल के साथ की साझेदारी,अपनी तरह का पहला डिजिटल फाइनेंस ऑप्शन्स उपलब्ध कराएगी

 

 

 

 

 

You Missed