हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा, छत्तीसगढ़ के विषय को लेकर बलौदाबाजार विहिप बजरंगदल ने की बैठक, जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने स्वागत को लेकर की समीक्षा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 25 फरवरी 2023

मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मंत्र समानता ।।

 

 

 

को चरितार्थ करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रान्त के चारों दिशाओं से हिन्दू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज माँ महामाया, माँ चंद्रहासिनी, माँ दंतेश्वरी एवं माँ बम्लेश्वरी छत्तीसगढ़ के चारों पवित्र तीर्थ स्थानों से पदयात्रा पर निकल चुके हैं,  जिसका उद्देश्य जंगलो, गावों, झुग्गी बस्तियों तथा नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज के मध्य संगत व पंगत को माध्यम बनाकर एकात्म एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर हिंदुभाव जागृत करना है जो की जाति पाति, भाषा पंथ क्षेत्र एवं राजनैतिक भेद भावों से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे ।

पूज्य संतो के आह्वान पर समाज में बढ़ती विषमता, जाति भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण, मतांतरण, गौतस्करी, भूमि एवं लव जिहाद, धार्मिक, सांस्कृतिक आक्रमण जैसी समस्याओं के समाधान एवं जागरण हेतु सर्व हिन्दू समाज तथा सभी हिन्दू संगठन एवं प्रत्येक हिन्दू इस यात्रा में संत समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चले, उनका प्रत्येक स्थान पर स्वागत सत्कार सेवा धर्म सभा का आयोजन कर संतों का दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त करें ।
इस उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी एवं जिला मंत्री राजेश केशरवानी बाबा ने विहिप बजरंगदल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । अभिषेक तिवारी ने बताया की जिला बलौदाबाजार भाटापारा में यह यात्रा 13 मार्च सोमवार को अपने जिले में प्रातः गिधौरी से प्रवेश कर गिरौदपुरी धाम होते हुए रात्रि विश्राम कसडोल एवं कसडोल से 14 मार्च मंगलवार लवन से लाहोद होते हुए संध्या बलौदाबाजार पहुंचेगी एवं उसके पश्चात् 15 मार्च बुधवार को बलौदाबाजार से निकल कर पलारी विश्राम फिर वहां से 16 मार्च गुरुवार को खरोरा के लिए प्रस्थान करेगी, इस बीच उनके स्वागत सत्कार रुकने भोजन एवं सभा की व्यवस्था सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा आमजन के सहयोग एवं उनकी उपस्थिति में की जाएगी ।

पढ़ें   विधानसभा ब्रेकिंग : विधायक प्रमोद शर्मा ने सदन में उठाया जिले के सीमेंट संयंत्रों का मुद्दा, प्रमोद शर्मा बोले : "पर्यावरण विभाग को ताला लगा देना चाहिए"

बैठक में लवन, सरखोर, कोरदा, कोईदा, चंगोरी, लाहोद, बरदा, कसडोल, गिधौरी, हसुवा, टुंड्री, तेंदूभाटा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने समस्त हिन्दू समाज के महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के साथ विभिन्न हिन्दू संगठनों से बड़ी संख्या में हिन्दू राष्ट्र के संकल्प हेतु इस दिव्य संत यात्रा में सम्मिलित होकर तन मन धन से सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है ।

Share