सप्ताह का संवाद : अधिवेशन से अपग्रेडेशन…राजगीत पर राजनीति…जजों को ‘सुख’ दे गए तनसुख…परम्परा निभाते प्रबल…फिर संतुष्ट कर रहे हैं संतोष…बलौदा ने रुला दिया

Bureaucracy Education Exclusive Latest TRENDING Uncategorized उत्तरप्रदेश छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर बलौदाबाजार बिलासपुर मेरी बात राजनीति रायपुर

 

मीडिया24 इनसाइड स्टोरी डेस्क, रायपुर। 

 

 

 

 

 

 

ED और ‘डिस्टर्ब’ पर चर्चा

बीते हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के यहां तड़के सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। कांग्रेस के कई नेताओं के ठिकाने पर ED का छापा पड़ा था। ये छापा तब पड़ा था, जब कांग्रेस के सारे नेता अधिवेशन की तैयारी में लगे हुए थे। रायपुर के साथ ही भिलाई में ED ने छापेमारी की, इन छापों से क्या मिला? ये अब तक प्रवर्तन निदेशालय ने विज्ञप्ति आदि ऑफिशियल स्टेटमेंट से जारी तो नहीं किया है। पर जिस तरह प्रदेश में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन से ठीक पहले छापेमारी हुई, इसने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया। कांग्रेस ने छापे मामले में सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर छापों के जरिए महाधिवेशन को ‘डिस्टर्ब’ करने का आरोप लगाया। वहीं BJP के राज्यस्तर के नेता कहते नज़र आए कि गलती हुई है, तो छापे तो पड़ेंगे ही! बहरहाल ED ने इससे पहले मुख्यमंत्री के उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया, व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी समेत एक आईएएस समीर विश्नोई पर कार्यवाही की थी, तब भी मामला सियासी तूल पकड़ता नज़र आया था। ऐसे में जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ये ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई, इसको लेकर रायपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में चर्चा होती रही।

 

 

 

 

 

 

 

अधिवेशन vs अधिवेशन

छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन हो रहा था। महाधिवेशन के जरिए कांग्रेस आने वाले दिनों की रणनीतियां तैयार करने में लगी हुई थी। वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टी भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के मसले पर सरकार पर लोगों से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जा गया। छत्तीसगढ़ के आरंग में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एकदिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। लगातार 24 घंटे चले इस अधिवेशन में आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ लोगों के हक के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गरीब लोगों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर आवास मामले को लेकर निशाना साधा और कहा है कि आम लोगों के लिए भारतीय जनता पार्टी लोगों के साथ मिलकर सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़ती रहेगी।

 

 

 

 

 

 

पिता के पदचिन्हों पर फिर चले ‘प्रबल’

एक समय था, जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की अग्रिम पंक्ति में स्थान रखने वाले राजा स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव द्वारा मतांतरित लोगों की कराई जाने वाले ‘घरवापसी’ हर तरफ चर्चा का केंद्र हुआ करता था। ऐसे में अब उनके सुपुत्र ‘प्रबल प्रताप सिंह जूदेव’ अपने पिता के परंपराओं को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस हफ्ते एक बार फिर प्रबल प्रताप जूदेव ने प्रबलता से जो किया उस पर प्रभावी तरीके से चर्चा हुई। प्रबल प्रताप ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में 36 परिवार के 250 धर्मांतरित सदस्यों की पूजा अर्चना एवं शुद्धिकरण हवन के पश्चात उनके पैर गंगाजल से धोकर घरवापसी कराई। इस दौरान प्रबल प्रताप जूदेव ने बताया कि जनजातियों के धर्मान्तरण के पीछे राष्ट्र को खंडित करने का षड्यंत्र है। राज्य में साधु संतों द्वारा हिंदू राष्ट्र समेत हिंदुओं के कई मुद्दों पर पदयात्रा निकाली जा रही है। हिंदुओं को जागृत किया जा रहा है। वहीं ईसाई मिशनरियों के विरोध में पूरे हिंदू समाज को संगठित होने की नसीहत देते हुए प्रबल प्रताप ने कहा कि ‘अगर सनातनी एक नहीं हुए, तो देश टूट जायेगा।’ वैसे प्रबल प्रताप की पिता के पदचिन्हों पर चलते ऐसे कार्यों की चर्चा लगातार होती रहती है और नेशनल मीडिया संस्थानों से बातचीत में भी प्रबल प्रखरता से अपने कामों और आगे करते रहने की बात कहते नज़र आते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

‘राजगीत’ और ‘राजनीति’

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 3 दिनों तक चले कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन यानी शनिवार को राज्य के सुकमा जिले से एक दुखद खबर निकलकर सामने आई। जहां पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत हो गई। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन में पहला गीत राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार चला’। जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। ऐसे में जिस समय संस्कृतिक कार्यक्रम का पहले गीत राजगीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, उस दौरान राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ही अग्रिम पंक्ति में बैठे नेताओं के बीच से खड़े होकर राजगीत का सम्मान करते नजर आए। ऐसे में इस वीडियो को साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल समेत भाजपा के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह राजगीत का अपमान है और राज्य का अपमान है। वैसे जब भी राष्ट्रगीत बजाया जाता है, या गाया जाता है, तो परंपरा रहती है कि जिनके कानों तक ये सुनाई देगा, वह खड़ा होकर राष्ट्रगीत और राजगीत को सम्मान देंगे। ऐसे में जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रथम पंक्ति में बैठे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद, मीरा कुमार, कुमारी शैलजा समेत उस दौरान बैठे नेताओं पर भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाया है।

पढ़ें   परिचर्चा : 'अयोध्या तो झांकी है... हिंदुओं के चार लाख मंदिर अभी बाकी हैं...' रायपुर में सुदर्शन न्यूज के CMD सुरेश चव्हाणके की दहाड़...एडवोकेट विष्णुशंकर जैन ने साझा किये ज्ञानवापी के अनुभव

 

 

 

 

 

 

 

बलौदाबाज़ार से बुरी ख़बर

इस सप्ताह छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस भीषण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घटना भाटापारा अंतर्गत खमरिया ग्राम के dpws स्कूल के पास हुई। इस घटना से राज्य में शोक का माहौल देखा गया। जानकारी के मतुाबिक सिमगा ब्लाक के खिलोरा ग्राम निवासी साहू परिवार एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाटापारा-बलौदाबाजार के बीच अर्जुनी गांव आये हुए थे, जिसके बाद ये भीषण हादसा हुआ। घटना पर शोक जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार-चार लाख रूपए तथा घायलों को एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस सड़क हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार की दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे। इस घटना ने देश में शोक की लहर पैदा कर दी।

 

 

 

 

 

 

 

संतुष्ट करते ‘संतोष’

छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा में एक अधिकारी हैं, संतोष सिंह। संतोष सिंह जिस जिले में जाते हैं, वहां चर्चा होती है कि उनके नवाचार का फायदा सीधे तौर पर जिले के लोगों तक पहुंच पाता है। ऐसे में हाल ही में कोरबा से स्थानांतरित होकर अब बिलासपुर के पुलिस कप्तान बने संतोष सिंह फिर इन दिनों चर्चा में हैं। राष्ट्रीय त्योहार होली से ठीक पहले आईपीएस संतोष सिंह की अगुआई में बिलासपुर पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सभी थाना में कार्यवाही की गई। इस दौरान 3 दिनों में अभियान चलाकर कुल 185 गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को चेक कर कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि दिसंबर माह में अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के कार्यकाल के दौरान राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाए गए नशा-विरोधी, निजात अभियान को संस्थागत श्रेणी के ‘लीडरशिप इन क्राइम प्रिवेंशन’ कैटेगरी में अमेरिका के प्रतिष्ठित आईएसीपी अवार्ड हेतु चुना गया था। साल 2022 में ही गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) ने कोरिया पुलिस द्वारा शुरू किए गए निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट-पुलिसिंग अभियानों में शामिल किया था। तब संतोष सिंह कोरिया एसपी हुआ करते थे। ऐसे में संतोष सिंह के कार्य को लेकर संतुष्टि सरकार के साथ आम लोगों में भी देखने को मिलती है।

पढ़ें   सप्ताह का संवाद : खरा उतरेगा 'भरोसे' का बजट!.. 'हीन' और 'विहीन'..संत'राम' को बेहतर चांस..निशाने पर सेंट्रल एजेंसियां..'आप' का क्या होगा?..सचेत करते 'संत'..कोर्ट पर कहासुनी

 

 

 

 

 

 

 

 

बदलती हुई कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन का समापन हो गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने खुद को बदलने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। कांग्रेस पार्टी के सभी पदों पर 50% आरक्षण लागू कर दिया गया है। इसमें अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग के लोग आदिवासी और महिलाएं होंगी युवाओं को भी कांग्रेस पार्टी ने तरजीह दी। साथ ही अब थर्ड जेंडर को जोड़ने की बात कहकर कांग्रेस ने नया प्रारूप तय कर लिया। कांग्रेस के संविधान में हुए बड़े बदलावों की बात करें, तो समाज के अनूसूचित जाति, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए एआईसीसी, डेलीगेट्स और सभी पदों पर में 50 फीसदी पद आरक्षित किया गया है। इसमें 50 फीसदी पदों में पचास वर्ष से कम के लोगों और महिलाओं की भागीदारी होगी। वहीं 1 जनवरी 2025 से कांग्रेस में अब पेपर मेंबरशिप नहीं होगी, सिर्फ डिजिटल मेंबरशिप होगी। साथ ही कांग्रेस की इकाईयों में संशोधन का निर्णय इस दौरान लिया गया। महाधिवेशन में तय हुआ कि कांग्रेस के फार्म में थर्ड जेंडर, टांस जेंडर की चर्चा होगी, अब फार्म में मां और पत्नी का नाम भी लिखा जाएगा। साथ ही ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर पर जहां भी कांग्रेस के चुने हुए सदस्य हैं वे सभी डेलीगेट्स होंगे। इसके साथ ही सदस्यतता से सशक्तिकरण की ओर अब छह पीसीसी डेलीगेट्स मेंबर पर एक एआईसीसी मेंबर चुना जाएगा। अभी तक 8 पर चुना जाता था। इसके अलावा एआईसीसी मेंबर की संख्या 1240 से बढ़कर 1653 हो जाएगी, कार्यसमिति की संख्या 23-2 पर निर्धारित थी, अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 35 सदस्य होंगे। इसमें कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता कार्यसमिति के अपने आप सदस्य होंगे। समय के साथ अपने आप को बदलते कांग्रेस के इन निर्णयों को लेकर नेताओं का दावा है कि इससे 2023 में होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले देश के लोकसभा चुनाव में व्यापक रूप से असर दिखाई देगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

भावी जजों को ‘सुख’ दे गए तनसुख

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने रविवार को सिविल जज के 48 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली व अन्य राज्यों के छात्र रायपुर आ रहे थे। ये समता, अमरकंटक और टाटा इतवारी एक्सप्रेस में सवार थे। ये ट्रेनें जब तक रायपुर स्टेशन पहुंचीं, परीक्षा खत्म हो चुकी थी। कई परीक्षार्थी लंबे वक्त से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान ट्रेनों के लेट होने से परीक्षार्थियों का गुस्सा और दुख व्यापक रूप से दिखाई दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद रायपुर के अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के ऑडिटोरियम में विधि के छात्रों और परीक्षार्थियों को लेकर एक गेटटूगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनअकैडमी और विधिक क्षेत्र में खासा दखल रखने वाले तनसुख पालीवाल द्वारा हुआ। इस दौरान तनसुख पालीवाल ने आयोजन शुरू होते ही ट्रेनों से वंचित रहे भावी जजों को स्टेज पर बुलाया और उनके लिए तालियां बजवाई। इस दौरान ट्रेन छूटने से परीक्षा से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की आंखें नम दिखीं, पर कुछ पल के लिए ही सही तनसुख पालीवाल ने इस दौरान भावी जजों और परीक्षार्थियों को मोटिवेट किया और कहा कि इससे उनको सीख लेकर आगे और बेहतर तैयारी में लग जाना है। रायपुर में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ। ऐसे में खुद पालीवाल भी आयोजन के दौरान भावुक दिखाई दिए और अपना अनुभव स्टूडेंट्स से साझा करते नज़र आए।

 

 

 

 

 

 

(लेखक सुदर्शन न्यूज़ चैनल में बतौर छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख के रुप में कार्यरत हैं। इस आर्टिकल में उनकी निजी समीक्षा, अनुभव या सोर्स है। यदि इनसे कोई संवाद करना है, तो आप उनके नम्बर 9329905333 पर संपर्क कर सकते हैं।)

 

Share