बिलाईगढ़ विधानसभा में विधायक के प्रयास से बिछेगा सड़कों का जाल : बजट में बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए सड़क और पुल – पुलिया निर्माण के लिए बंपर स्वीकृति, गिधौरी में बनेगा नवीन विश्रामगृह

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

• इतिहास में पहली बार पुरी वनांचल क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी ,पक्की सड़कों की जाल बिछेगी

• विधायक राय द्वारा कराये गये विकास कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों ने दी शुभकामनाएँ

प्रमोद मिश्रा

 

 

रायपुर, 16 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा को इस बार के बजट में बंपर सौगातें मिली है । दरअसल, बिलाईगढ़ विधानसभा कभी पिछड़े गढ़ के रूप जाना जाता था ,परंतु आज संघर्ष करता हुआ, विकास करता हुआ बिलाईगढ़ बन गया है, यह महज़ चार सालो में ही यह संभव हो पाया है ।

अब धीरे – धीरे बिलाईगढ़ विधानसभा साथ समूचे क्षेत्र की तस्वीर बदलती जा रही है । विधायक के संघर्ष के प्रतिफल, किए रहे प्रयास व हो रहे विकास कार्यों के दम पर क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय लगातार जनता के विश्वास में खरा उतरते जा रहें हैं ।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विकास कार्य में अब तक के जितने विधायक बने, उन सभी विधायक में चंद्रदेव राय जी का कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ रहा है, यह बात आम जनों के धारणा में है । लोग तो अब यह कहने लगे हैं कि भुपेश है तो भरोसा है, लेकिन चंद्रदेव राय है, तब सब संभव है, नामुमकीन कुछ भी नही है ।

 

इस बार के बजट में विधायक द्वारा सीएम को किए गए अनुरोध के बाद क्षेत्र में सैकड़ों किलोमीटर की पक्की सीसी चौड़ीकरण, सड़कों का जाल और पुल पुलिया बजट में स्वीकृत हुआ है ।

जिन कार्यों को बजट में मंजूरी मिली है, उनमें –

1. बिलाईगढ़ से धारासींव पहुँच मार्ग उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2.50 लाख
2. भिनोदी -गगोरी -धौराभाटा मार्ग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 3.00 लाख
3. टुंडरी -मरकड़ी से सोनियाडीह होते हुए अलीकुद गिरवानी पहुँच मार्ग लं.15 किलोमीटर पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण मज़बूती करण पक्की सड़क निर्माण कार्य
4.नगर सरसींवा में नवीन विश्रामगृह निर्माण कार्य
5.बिलाईगढ़ मुख्यालय में ज़िला स्तरीय नवीन विश्रामगृह निर्माण कार्य

पढ़ें   Madhyapradrsh: मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी शिवराज सरकार, जानें कब से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र

6. गिधौरी में नवीन विश्रामगृह निर्माण कार्य

7.गिरौदपुरी से राजादेवरी -बया पिथौरा मार्ग चौड़ीकरण मजबुतीकरण सड़क पुल पुलिया सहित पक्की सड़क निर्माण कार्य

8.बया -चरौदा से बार नवापारा होते हुए तुरतुरिया पहुँच मार्ग मज़बूती करण पक्की सड़क पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य

9.तुरतुरिया से मेन रोड़ कसडोल पहुँच मार्ग 6.00किलो मीटर मज़बूती करण पुल पुलिया सहित पक्की सड़क निर्माण

10.बया पकरीद -बारनवापारा होते हुए रायतुम पहुँच मार्ग मज़बूती करण पक्की सीसी सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित

11.सलिहा -कुशगढ़ -विजयमाल होते हुए सांकरा पहुँच मार्ग चौड़ीकरण मज़बूती करण पक्की सड़क पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य

12. कसडोल से बया -पिथौरा पहूंच मार्ग मज़बूतीकरण चौड़ीकरण पक्की सड़क निर्माण कार्य एवं बरधाट नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य

13. गिरौदपुरी महराजी से बया पहुँच मार्ग मज़बूती करण पक्की सड़क पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य

इत्यादि विकास कार्य बजट में स्वीकृत कराये जाने पर समस्त क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन मान चंद्रदेव राय के प्रति समस्त क्षेत्रवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं आभार व्यक्त किया है ।

विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, राजा अग्रवाल, संजय साहू, युधिष्ठिर नायक के साथ क्षेत्रवासियों ने सीएम और स्थानीय विधायक को इस कार्य के लिए धन्यवाद कहा है ।

 

Share