कर्नाटक विधानसभा चुनाव बैठक में शामिल हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जीत का दिया सूत्र

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 अप्रैल 2023

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बेंगलुरु में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नगर विधायक शैलेष पांडेय शामिल हुए। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, सांसद, विधायक वरिष्ठ नेता, सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल हुए।

 

 

 

बैठक मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार एवं रणदीप सुरजेवाला ने संबोधित किया । राष्ट्रीय नेतृत्व ने बैठक में उपस्थित विधानसभाओं के पर्यवेक्षकों को क्षेत्र अनुसार जिम्मेदारी सौंपी है।

कर्नाटक राज्य में एक चरण में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसमें 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। कर्नाटक राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।

Share
पढ़ें   उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 9 अक्टूबर को कबीरधाम के प्रधानमंत्री आवास मेले में 12 हजार लाभार्थियों को सौंपेंगे नए आवास की चाबियां : 18 हजार नए आवासों की देंगे स्वीकृति, 250 से अधिक राजमिस्त्रियों को रोजगार प्रमाण पत्र वितरित करेंगे