अमृतपाल अरेस्ट : NSA के तहत केस किया गया है दर्ज, असम के जेल में रहेगा

CRIME Exclusive Latest बड़ी ख़बर

Bureau report

पंजाब, 23 अप्रैल 2023

आखिरकार भगोड़े अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह पंजाब पुलिस ने मोगा से अरेस्ट कर लिया। अमृतपाल को रोडे गांव में एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था। वह यहां अपने समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करना चाहता था। अमृतपाल को बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा। अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज है।

आपको बताते चलें कि अमृतपाल पिछले 36 दिन से फरार था। उसने अपने एक समर्थक की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था। 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी, लेकिन अमृतपाल फरार हो गया।

Share
पढ़ें   भेंट-मुलाकात में विधायक अनूप नाग ने सुनी जनता की बात, शिकायतों के निवारण के लिए किया आश्वस्त, विधायक नाग ने कहा - 'हमने धान खरीदी को आसान बनाकर किसानों की मुश्किलें कम की है'