28 May 2025, Wed 10:28:49 AM
Breaking

वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर पर्यावरण विभाग की अच्छी पहल : गोबर से बने पेंट से तैयार की गई विशाल पेंटिंग, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अप्रैल 2023

वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल की ओर से मिशन लाइफ के विभिन्न थीम पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विभिन्न स्कूलों मे आयोजित किया गया । आयोजन को लेकर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और पर्यावरण के प्रति स्कूली बच्चों को जानकारी भी प्राप्त हुई ।

इस दौरान गोबर निर्मित पेंट से विशाल पेंटिंग मेग्नेटो मॉल में तैयार किया गया, जिसे लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा । इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल बोर्ड के अधिकारी एपी सावंत ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना और प्रदूषण का नियंत्रण करना है, हमने 2 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया है। इस दौरान जैसे- जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक विलोपन, ई वेस्ट मे कमी जैसे विषयों पर कार्यशाला का स्कूलों में आयोजन किया गया । इसके अलावा भारत सरकार के मिशन लाइफ अभियान पर आधारित कार्यक्रम किया है । आज कैनवास पेंटिंग की जा रही है, जिसे आने वाले समय पर वर्ल्ड रिकार्ड में लिया जाएगा ।

वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर उपस्थित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी
Share
पढ़ें   CG में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी : नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों ने CMO को पीटा, नौकरी से निकलवाने की भी दी धमकी, CMO जब थाने तो तीन घण्टे इंतजार कराने के बाद पुलिस ने लिखा FIR

 

 

 

 

 

You Missed