प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन मंगलवार को सामने आए एक वीडियो से रायपुर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को लेकर उदासीनता और कुछ लोगों में पुलिस के खौफ की शून्यता का बड़ा उदाहरण सामने आया है।
यह क़ाफ़िला हमारे मा. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी का है। देखिए कैसे इनकी गाड़ी के ठीक पीछे ट्रैफिक नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल पर कुछ युवा बिना हेलमेट कलाबाज़ी करते हुए पुलिस के सामने से गुज़र रहे हैं।
जब ऐसी हरकतों को स्वयं मुखिया का संरक्षण प्राप्त है तो… pic.twitter.com/ch9cO25utd
— Ganesh Shankar Mishra, IAS Retd. (Modi ka Parivar) (@gsmishraCG) April 25, 2023
दरअसल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कुछ बात लिखी है। जीएस मिश्रा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछे हुए प्रश्न पूछा है।
अपने ट्विटर पर गणेश शंकर मिश्रा ने लिखा है, ‘यह क़ाफ़िला हमारे मा. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी का है। देखिए कैसे इनकी गाड़ी के ठीक पीछे ट्रैफिक नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल पर कुछ युवा बिना हेलमेट कलाबाज़ी करते हुए पुलिस के सामने से गुज़र रहे हैं।
जब ऐसी हरकतों को स्वयं मुखिया का संरक्षण प्राप्त है तो @CG_Police कितना ही अराजकता पर नकेल कस सकती है?? हाँ लेकिन, कोई आम आदमी सिग्नल तोड़ दे तो उसके मोटरसाइकिल की चाबी ज़रूर छीन ली जाएगी।’
दरअसल गणेश शंकर मिश्रा ने जो वीडियो अपने टि्वटर हैंडल में साझा किया है, उसमें मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे कुछ युवा बिना हेलमेट के बाइक में खड़ा होकर नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेता ने सवाल खड़ा किया है।