15 May 2025, Thu 5:10:05 PM
Breaking

CM के सामने उड़ाई गई नियमों की धज्जियां…CM के सामने भीड़ ने ट्रैफिक नियमों को रौंदा… वर्दी वाले देखते रहे…पूर्व IAS ने उठाए अनेक सवाल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन मंगलवार को सामने आए एक वीडियो से रायपुर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को लेकर उदासीनता और कुछ लोगों में पुलिस के खौफ की शून्यता का बड़ा उदाहरण सामने आया है।

 

दरअसल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कुछ बात लिखी है। जीएस मिश्रा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछे हुए प्रश्न पूछा है।

 

अपने ट्विटर पर गणेश शंकर मिश्रा ने लिखा है, ‘यह क़ाफ़िला हमारे मा. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी का है। देखिए कैसे इनकी गाड़ी के ठीक पीछे ट्रैफिक नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल पर कुछ युवा बिना हेलमेट कलाबाज़ी करते हुए पुलिस के सामने से गुज़र रहे हैं।

जब ऐसी हरकतों को स्वयं मुखिया का संरक्षण प्राप्त है तो @CG_Police कितना ही अराजकता पर नकेल कस सकती है?? हाँ लेकिन, कोई आम आदमी सिग्नल तोड़ दे तो उसके मोटरसाइकिल की चाबी ज़रूर छीन ली जाएगी।’

पढ़ें   CG में पूर्व मंत्री के बेटे का निधन : पूर्व मंत्री के बेटे ने ली रायपुर में अंतिम सांस, लीवर की बीमारी का चल रहा था इलाज

 

दरअसल गणेश शंकर मिश्रा ने जो वीडियो अपने टि्वटर हैंडल में साझा किया है, उसमें मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे कुछ युवा बिना हेलमेट के बाइक में खड़ा होकर नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेता ने सवाल खड़ा किया है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed