5 Apr 2025, Sat 10:17:07 PM
Breaking

छत्तीसगढ़: रायपुर से होकर जाने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यात्रियों की मुसीबतें बढ़ी..

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 26 अप्रैल 2023

चक्रधरपुर रेल मंडल के बामरा और धारूआडीही रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है। ट्रैक पर काम 26 अप्रैल को किया जाएगा। इस वजह रायपुर से होकर जाने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा और एक एक्सप्रेस ट्रेन को बीच में समाप्त किया जाएगा। ट्रेनों के अचानक रद्द किए जाने से दो-दो महीना पहले रिजर्वेशन करवाने वालों की भी टिकट कैंसिल हो गई। अब इमरजेंसी में उन्हें ट्रेन में कंफर्म बर्थ भी नहीं मिलेगी। ट्रेनें जो रद्द रहेंगी : टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर -बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस और हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस 26 अप्रैल को रद्द रहेगी। देरी से रवाना हुई ट्रेन, जो आज लेट आएंगी : कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से और योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना की गयी। ये ट्रेनें निर्धारित समय से 6 से 7 घंटे तथा उत्कल एक्सप्रेस करीब 4 घंटे देरी से आएगी।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय का आज व्यस्त कार्यक्रम : राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन से लेकर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज तक कई प्रमुख आयोजनों में होंगे शामिल, जानें आज का पूरा कार्यक्रम...

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed