5 Apr 2025, Sat 7:32:02 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ :कोरोना के 482 नए केस मिले,एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3025; रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमण

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 26 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 466 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3025 हो गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर कम होकर 8.06 फीसदी हो गई है। मंगलवार को 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं।

राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। ज्यादा से ज्यादा संक्रमित मरीजों की समय पर पहचान हो सके इसलिए स्वास्थ विभाग की ओर से टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

 

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए जिलेवार आंकड़े।

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए जिलेवार आंकड़े।

अब जानिए कहां कितने मरीज मिले

कोरोना के सबसे ज्यादा 53 मामले राजधानी रायपुर में हैं। इसके बाद दुर्ग में 45 मरीजों की पुष्टि हुई है। राजनांदगांव में 38, बलौदा बाजार में 37, सरगुजा में 29, कोरिया में 28, सूरजपुर में 27, कांकेर में 26, रायगढ़ में 21, बेमेतरा में 20, महासमुंद में 19, बालोद में 18, बिलासपुर में 16, बीजापुर में 13, कोरबा में 13, धमतरी में 12,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 12 कबीरधाम में 10, जशपुर में 5 जांजगीर-चांपा में 4, दंतेवाड़ा में 4,गरियाबंद में 4, कोंडागांव में 4, बस्तर में 3, नारायणपुर में 3 और बलरामपुर में 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।

Share
पढ़ें   संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अपने विधायक निधि से 2 करोड़ की राशि दी कोविड के निःशुल्क टीकाकरण के लिये, शकुंतला साहू ने की अपील :"सभी लोग टीका जरूर लगवायें, सरकार लोगों के साथ"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed