प्रमोद मिश्रा, भरतपुर, 30 अप्रैल 2023
राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शहर में 2 महीने से किराए के मकान में रह रहा था. वह खुद को आईएएस बताकर मकान मालिक की लड़की से शादी करना चाहता था. इस फर्जी आईएएस को कलेक्टर आलोक रंजन भी सम्मानित कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, धौलपुर में बाड़ी थाना क्षेत्र के खैमरी का रहने वाला 27 वर्षीय सुरजीत सिंह 2 महीने से भरतपुर कलेक्ट्रेट के सामने मोहल्ले में किराए पर रह रहा था. करीब 15 दिन पहले उसने मकान मालिक से कहा कि उसका आईएएस में सेलेक्शन हो गया है. इसके बाद पूरे मोहल्ले में खुशी मनाई गई.
इसके बाद 13 अप्रैल को आयोजित बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में कलेक्टर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे, उस दौरान फर्जी आईएएस सुरजीत सिंह को कलेक्टर आलोक रंजन ने सम्मानित कर बधाई दी. उस कार्यक्रम में कलेक्टर आलोक रंजन के अलावा यूआईटी सचिव कमल राम मीणा और भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार जाटव भी मौजूद थे, उन्होंने भी सुरजीत को बधाई दी.
इसके बाद सुरजीत के मकान मालिक ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि धौलपुर का रहने वाला सुरजीत करीब 2 महीने से मकान में किराए पर रह रहा है. 15 दिन पहले उसने कहा कि मेरा आईएएस परीक्षा में चयन हो गया है, मैं कलेक्टर बन गया हूं. मकान मालिक ने कहा कि सुरजीत आईएएस बनने का झूठा झांसा देकर बेटी से शादी करना चाहता था. वह बेटी के पीछे पड़ गया था.
मकान मालिक ने शिकायत में कहा कि आरोपी शादी का झांसा देकर हमसे करीब 1.75 लाख रुपये भी हड़प लिए. जब मकान मालिक को सुरजीत पर शक हुआ तो सुरजीत के खिलाफ थाने में शिकायत की. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फर्जी आईएएस को अरेस्ट कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सवाल है कि फर्जी आईएएस ने कलेक्टर आलोक रंजन से सम्मानित कैसे हो गया.
मामले को लेकर क्या बोले जांच अधिकारी?
जांच अधिकारी दिनेश ने कहा कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 महीने से उसके मकान में एक व्यक्ति रह रहा है. उसने 15 दिन पहले कहा कि आईएएस बन गया हूं. झांसा देकर वह लड़की से शादी करना चाहता था. उसने रुपये भी हड़प लिए. जब उस पर शक हुआ तो शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.