रायपुर पुलिस ने बीएसयूपी कॉलोनियों में दी दस्तक, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा रायपुर,30 अप्रैल 2023। बीएसयूपी कालोनियों में रायपुर पुलिस ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में तड़के प्रातः नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मुजगहन निरीक्षक दीपेश जायसवाल, थाना प्रभारी अभनपुर निरीक्षक शील आदित्य सिंह, थाना प्रभारी डी.डी.नगर निरीक्षक कुमार गौरव साहू, निरीक्षक राणा सिंह ठाकुर थाना आमानाका सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत बोरियाकला, थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत सरोना एवं इंद्रप्रस्थ स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनियों की चेकिंग की गई।

चेकिंग कार्यवाही के दौरान लगभग 530 से अधिक मकानों को चेक किया गया। कालोनी के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर कालोनी में गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग कर पूछताछ की गई।

Share
पढ़ें   नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान का हौसला बुलंद, कहा - ठीक होते ही और मारूंगा : घायल होकर भी यह जज्बा भारत के बलिदानी वीरों की परंपरा - मुख्यमंत्री