छत्‍तीसगढ़: पीएम आवास योजना अंतर्गत 1.40 लाख मकान बने, 85 हजार की और मिलेगी सौगात

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 01 मई 2023

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में केंद्रांश और राज्यांश की मदद से प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2015-16 से अब तक 1.40 लाख मकानों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, वहीं 85 हजार मकानों की और सौगात मिलने वाली है। वर्तमान में राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा ) द्वारा राज्य के 33 जिलों के सभी 170 नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

 

 

 

पीएम आवास योजना (शहरी) में छत्तीसगढ़ की प्रगति

योजना अंतर्गत अब तक 2 लाख 62 हजार से अधिक आवासों की स्वीकृति प्राप्त है। अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत राज्य सरकार के राज्यांश से कई मकानों का निर्माण प्रगतिशील है। ऐसे में आंकड़े और बढ़ेंगे।

सूडा के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास मिशन के क्रियान्वयन में लगभग 4200 करोड़ रुपये का व्यय किया जा चुका है, जिसमें 2769 करोड़ केंद्रांश और 2388 करोड रुपये राज्यांश की राशि शामिल हैं।

योजना के अंर्तगत विभाग को 5157 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को पीएम आवास में शहरी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सूडा को पुरस्कृत कर चुकी है।

इन वजह से देश की नजर में आया प्रदेश

1. आबादी भूमि पर निवासरत परिवारों को आवास निर्माण के लिए अधिकार प्रमाण-पत्र का वितरण एवं आवासीय पट्टों का नवीनीकरण।

2. योजना में बन रहे समूह आवासों को शासन द्वारा रेरा पंजीयन में छूट प्रदान की गई।

3. शासन द्वारा निर्माणाधीन आवासों के पर्यवेक्षण के लिए ख्याति प्राप्त सलाहकार संस्थाओं एवं वास्तुविदों की नियुक्ति की गई।

4. मोर मकान-मोर आस-योजना में समूह आवासों के माध्यम से किराए में निवासरत शहरी गरीबों को योजना में शामिल करने का निर्णय।

इससे शहरी क्षेत्रों के लगभग 25 से 30 हज़ार आवासहीन किराएदारों को आवास प्रदान किया जा रहा है।

5. नक्सलीय गतिविधियों से प्रभावित परिवारों को आवासीय मदद।

पहले भी केंद्रीय मंत्रालय ने सराहा

अलग-अलग श्रेणियों में केंद्र सरकार ने पहले भी प्रदेश के अलग-अलग नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों और नगर पंचायतों को पुरस्कृत किया है।

पीएम आवास-2019 के नगर पंचायत अंतागढ़ एवं नगर पंचायत गंडई को पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। इंडियन अर्बन हाउसिंग कान्क्लेव-2022 में नगर पंचायत पाटन को उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया जा चुका है।

स्वीकृत आवासों की जानकारी

वित्तीय वर्ष-स्वीकृत आवास-पूर्ण-निर्माणाधीन

2019-20-25379-44342-64026

2020-21-21403-17843-47545

2021-22-45071-16211-68561

2022-23-38453-34818-94355

Share
पढ़ें   CG के कोषालयों में जुलाई महीने से लागू होंगी ई-बिल की व्यवस्था : ई-बिल सिस्टम से बढ़ेगी पारदर्शिता, नई व्यवस्था से रुकेगा भ्रष्टाचार