निःशुल्क रोग परीक्षण शिविर : पं. बंशराज तिवारी की स्मृति में निःशुल्क रोग परीक्षण शिविर का कल होगा आयोजन, क्षेत्रवासी ले सकेंगे स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समाधान का लाभ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 05 मई 2023

पूर्व विधायक, अधिवक्ता एवं समाजसेवी स्व. प. बंशराज तिवारी के 98वे जन्मदिवस के अवसर पर चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 मई को निःशुल्क रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी हॉस्पिटल के संचालक एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी ने दी । उन्होंने बताया की 9 फरवरी बाबू जी के अवसान के बाद से लगातार उनकी स्मृति में 2007 से निःशुल्क रोग परीक्षण एवं उपचार शिविर मेरे एवं परिवार के द्वारा आयोजित किया जाता रहा है, जिसे आयोजित करते आज 17 वर्ष हो गए इसमें अभी तक हमने हजारों मरीजों का निःशुल्क उपचार किया एवं सर्जरी,  जिनमे उनकी सभी तरह की जाँच तथा दवा वितरण बाबू जी की जयंती के दिन निःशुल्क की जाती रही है एवं इस बार भी सभी मरीजों का रोग परीक्षण एवं आवश्यकता पड़ने पर सोनोग्राफी, ई सी जी, खून जाँच, हाइड्रोसील बवासीर का ऑपरेशन साथ ही दवा निःशुल्क दिया जाएगा ।

 

 

 

पंडित बंशराज तिवारी जी कैसा रहा कार्यकाल?

जनता पार्टी से 1977-80 में विधायक बने पंडित बंशराज तिवारी द्वारा बलौदाबाजार के विकास के लिए किए गए उनके कार्यों को भुलाया नही जा सकता उनके भगीरथ प्रयास से शिवनाथ नदी के पानी को सोनाडीह से बलौदाबाजार तक लाकर नगरवासियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया । उन्ही के कार्यकाल में नगर के शासकीय अस्पताल का विस्तार, डाकघर, टेलीफोन ऑफिस पानीटंकीका निर्माण, निजी महाविद्यालय को शासकीय करने का कार्य, नगर एवं ग्रामों में शासकीय विद्यालय हो या गांव को शहर से जोड़ने के लिए पूल पुलियों सड़क का निर्माण हों उनके द्वारा महज 2.5 वर्ष के कार्यकाल में ही विकास की जो गंगा बहाई गई उसके लिए आज भी वो याद किए जाते हैं । छत्तीसगढ़ को अलग राज्य घोषित करने की मांग हो या बलौदाबाजार को सर्व प्रथम जिला बनाने की मांग एवं उसके लिए जीवनपर्यन्त वे प्रयासरत रहे और आज उनका दोंनो ही सपना साकार हो चूका है । बलौदाबाजार में रेलवे लाइन बिछाने के लिए भी वो सतत प्रयत्नशील रहे जिसपर अभी काम चल रहा है ।

पढ़ें   सामरिक महत्व के रेयर अर्थ खनिज के एक्सप्लोरेशन लायसेंस के लिए नोटिस इनवाइटिंग टेंडर (एनआईटी) जारी

Share