केजरीवाल ने सरकार पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ‘खातिरदारी” का आरोप लगाया

नई दिल्ली

प्रमोद मिश्रा, दिल्ली ,06 मई 2023:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ऐसे वक्त में जब देश के जवान जान गंवा रहे हैं और केंद्र सरकार गोवा में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की ‘‘मेहमाननवाजी” कर रही है। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की खातिरदारी करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है। वीर शहीदों को नमन।”

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जवान आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहादत दे रहे हैं। प्रधानमंत्री, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को गोवा की सैर करा रहे हैं। मोदी भक्त सदमे में हैं। वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि।”

Share
पढ़ें   यूट्यूब में एडवरटाइजमेंट के माध्यम से लाखों की ठगी : मेडिकल रिप्रजेंटेटिव फ्रेन्चायसी खुलवाने का दिया झांसा, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार