प्रमोद मिश्रा,
रायपुर, 10 मई 2023
राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र दलदल सिवनी में रहने वाली महिला डाक्टर से लाखों रूपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। आरोपित साइबर ठग ने पहले तो महिला डाक्टर से दोस्ती की, उसके बाद साइबर ठग ने गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 13 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। फिलहाल महिला डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने व साइबर ठग का पतातलाश करने में जुट गई है।
आरोपित से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हुआ था संपर्क
पंडरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय एक महिला डाक्टर को ठगों ने अपना शिकार बनाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया, कि आरोपित से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क हुआ था। संपर्क के बाद दोनो में बातचीत शुरु हुई। युवक रोज बात करने लगा। इससे वह झांसे में आ गई। इसी बीच आरोपित ने विदेश से पार्सल और विदेशी करेंसी भेजने का झांसा दिया। उसने कहा कि उसमें पाउंड भी है। वह उसकी तरफ से गिफ्ट है। पार्सल की बात सुनकर पीड़ित महिला डाक्टर खुश हो गई।
अनजान नंबर से महिला डाक्टर को आया फोन
कुछ दिन बाद एक अनजान नंबर से महिला डाक्टर को फोन आया और कहा कि उनके नाम से विदेश से पार्सल आया है। उसे छुड़वाने के लिए कस्टम चार्ज देना होगा। सर्विस चार्ज, ट्रांसपोर्टिंग टैक्स समेत अन्य तरह के खर्च के नाम पर उससे 13 लाख 20 हजार रुपये अलग-अलग खाते में डलवा लिए गए। उसके बाद भी पार्सल नहीं भेजा गया। उससे फिर पैसे की मांग करने लगा। तक डाक्टर को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।