28 May 2025, Wed 2:29:18 PM
Breaking

CG में 10वीं और 12वीं के टॉपरों को मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका : CM की घोषणा पर इस वर्ष भी होगा अमल, CM ने बधाई देते कहा – ‘हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई!….’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 मई 2023

छत्तीसगढ़ में आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए । कक्षा दसवीं में 48 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई तो वही कक्षा 12वीं में 30 बच्चों ने टॉप टेन में स्थान पाने में सफलता हासिल की । मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के इस परफॉर्मेंस पर उन्हें बधाई दी और कहा कि इस बार भी टॉप टेन में आए हुए बच्चों को हेलीकॉप्टर राइट का मौका मिलेगा, ऐसे में कहा जा सकता है कि लगातार दूसरे साल दसवीं और बारहवीं के टॉप टेन में आए स्कूली बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड का मौका जल्द ही मिलने वाला है । आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी टॉप टेन में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में बैठाया गया था । जब पिछले साल हेलीकॉप्टर राइड का मौका बच्चों को मिला था, तो उनके चेहरे पर बड़ी खुशी दिखाई दी थी ।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी और लिखा की

हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई!

कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं।

आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों। आपके हिस्से की सफलता आपका इंतज़ार कर रही है। खूब मेहनत करें-आगे बढ़ें।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की अपार संभावनायें : राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए निवेशकों को मिलेगी हर संभव मदद

 

 

 

 

 

You Missed