खड़गे तय करेंगे कर्नाटक CM का नाम, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास

National

प्रमोद मिश्रा, कर्नाटक, 15 मई 2023

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 224 विधानसभा सीट वाले राज्य में पार्टी ने 135 सीटें जीत ली हैं. अब कांग्रेस पार्टी में कर्नाटक के नए सीएम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. फिलहाल, कर्नाटक के सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सबसे आगे चल रहे हैं. जहां डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में दोनों में से किसी एक को को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज (14 मई) की शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6.30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

08.43: कर्नाटक का सीएम कौन होगा, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. इस बाबत विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है.

08.15: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इससे पहले सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और रणदीप सुरजेवाला ने अलग से बैठक की थी.

 

 

 

05.42: कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री पद के दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी.

05.17: डीके शिवकुमार के घर के बाहर जुटे समर्थकों ने लगाए ‘अगले सीएम डीके शिवकुमार’ के नारे.

04.15 PM: कर्नाटक – सीएम चुनने के संभावित तरीके

1) विधायकों द्वारा प्रस्ताव आलाकमान पर छोड़ा गया.

2) गुप्त बैलेट पेपर वोटिंग से विधायकों का चुनाव कि वे किसे CM के रूप में चाहते हैं.

पढ़ें   रक्षाबंधन का पावन पर्व आज : रक्षाबंधन की कब से हुई शुरुआत? राखी बांधने का समय, मंत्र और पूजा विधि से लेकर यहां जानें सबकुछ...

3) एक-एक करके (विधायक और पर्यवेक्षक) इस बारे में एक दूसरे की राय ले रहे हैं कि वे किसे सीएम के रूप में चाहते हैं.

02.15 PM: मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली आ रहे हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बातचीत की है. वह दिल्ली में दोनों से मुलाकात कर सकते हैं.

01.40 PM: कांग्रेस ने सुशील कुमार शिंदे के अलावा दीपक बावरिय और जितेंद्र सिंह को भी कर्नाटक का ऑब्जर्वर नियुक्त किया.

01.20 PM: कर्नाटक के सीएम के नाम का फैसला करने के लिए कांग्रेस सुशील कुमार शिंदे को कर्नाटक का ऑब्जर्वर बनाएगी. वहीं, 2 से 3 दिन में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी.

12.55 AM: सूत्रों के मुताबिक आज शाम को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर नहीं लगेगी. सभी विधायक इस बात पर समहति जताएंगे कि सीएम के नाम का चुनाव हाई कमान ही करेगा.

12.40 AM: कर्नाटक में सीएम के नाम पर फैसले से पहले सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात पर खड़गे के बेटे प्रियांक की सफाई आ गई. प्रियांक ने कहा कि दोनों के बीच सामान्य मुलाकात हुई है. इसका राजनीति के कोई लेने देना नहीं है.

10.50 AM: विधायक दल की बैठक से पहले सिद्धारमैया ने अपने विश्वासपात्र विधायकों के साथ अलग से मीटिंग की. इस बैठक में दिनेश गुंडू राव, एमएन पाताल और बैथरी सुरेश सहित कई विधायक मौजूद रहे.

दावेदारी वाले पोस्टर लगने शुरू

सिद्धारमैया के घर के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं. इन पोस्टर्स में सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला CM बताया गया है. वहीं, डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है. बता दें कि कल (15 मई) को उनका जन्मदिन है. उनका जन्म 15 मई 1962 को हुआ था, कल वह 61 साल के हो जाएंगे.

पढ़ें   PM Modi in Mumbai:PM मोदी मुंबई को देंगे 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, MMRDA और BMC प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

डिप्टी CM के लिए 2 और नाम

कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी शनिवार रात सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. लेकिन कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया की छवि जन नेता वाली है, इसलिए सीएम के रूप में पहली पसंद वह हो सकते हैं. दूसरी तरफ शिवकुमार जो कि वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके अलावा डिप्टी सीएम के रूप में एमबी पाटिल (लिंगायत) और पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वर (दलित) का नाम भी चर्चा में है.

Share