छत्तीसगढ़ में बंद हुई वंदे भारत एक्सप्रेस! ये वजह आ रही सामने..जाने

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 16 मई 2023

कुछ माह पहले ही बिलासपुर नागपुर वंदे भरता एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई थी। वहीं इस बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अस्थाई तौर पर बंद कर देने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वंदे भारत के रैक की जगह पर अब रेलवे तेजस रैक का उपयोग करेगा।

अस्थाई तौर पर बंद करने कि रेलवे ने बताई ये वजह
रेलवे ने बताया कि छत्तीसगढ़ को मिली वंदे भारत ट्रेन के रैक का उपयोग अब सिंकदराबाद और तिरुपति के बीच ट्रेन शुरू करने के लिए किया जाएगा। वहीं इस पर यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से उनका लगाव बढ़ गया था। साथ ही यात्रियों का यह भी कहना है कि देश के दूसरे राज्यों में भी वन्दे भारत का इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे चाहती तो उनका रैक का भी इस्तेमाल कर सकती थी। बता दें कि देशभर में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का सफर यात्रियों को खूब पसंद आरहा था। इसलिए कई नए स्टेशन पर इस ट्रेन को चलाने का ऐलान किया जा रहा है तो वहीं कुछ रेलवे स्टेशन पर इसके फेरे बढ़ाए गए हैं।

इतना लग रहा था किराया
बात करें बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के किराया की तो रेलवे ने बिलासपुर से रायपुर 905 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव 1265, बिलासपुर से गोंदिया 1620, वहीं बिलापुर से नागपुर 2045, रायपुर से दुर्ग 705, रायपुर राजनांदगांव 825, जबकि रायपुर से गोंदिया 1245, रायपुर से नागपुर 1695, इसके अलावा दुर्ग से राजनांदगांव 690, दुर्ग से गोंदिया 1125, दुर्ग से नागपुर 1575, राजनांदगांव से गोंदिया 1015, राजनांदगांव से नागपुर 1460 और गोंदिया से नागपुर 950 रुपए रखा गयाा था

 

 

 

पढ़ें   32 सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू : काम काज ठप, आम जनता परेशान, हड़ताल से ये कार्य होंगे प्रभावित

एक्सक्यूटिव क्लास में राहत
इसके अलावा एक्सक्यूटिव क्लास में कुछ राहत देखने को मिल रही है। इसमें बिलासपुर से रायपुर के किराया की बात करें तो यात्रियों को 470 रुपए का भुगतान करना होगा वहीं बिलासपुर से दुर्ग 635, बिलासपुर से राजनांदगांव 690, बिलासपुर से गोंदिया 865, बिलासपुर से नागपुर 1075 जब की रायपुर से दुर्ग 380, रायपुर से राजनादगांव 440, रायपुर से गोंदिया 680, रायपुर से नागपुर 900, दुर्ग से राजनांदगांव 365 रुपए इसके अलावा दुर्ग से गोंदिया 720, दुर्ग से नागपुर 845, राजनांदगांव से गोंदिया 565, राजनांदगांव से नागपुर 785 और गोंदिया से नागपुर 495 रुपए का भुगतान करना होगा।

Share