छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा अचानक रायपुर पहुंची

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 16 मई 2023

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को अचानक रायपुर पहुंची। उनके अचानक प्रदेश दौरे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए रहे, क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का 16 मई को पूर्व निर्धारित दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं था। उनके आने की अचानक सूचना मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे।

कुमारी सैलजा का यह दौरा बेहद गोपनीय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक कुमारी सैलजा यहां राजधानी में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगी।

सीएम हाउस में सीएम भूपेश बघेल के साथ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा चुनिंदा मंत्री ही हैं. इस बैठक को लेकर अचानक हलचल इसलिए भी है, क्योंकि पीसीसी दफ्तर से सैलजा के आने का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ था.

कर्नाटक में कांग्रेस की एकतरफा जीत के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में कांग्रेस की राजनीति और रणनीति में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि कांग्रेस आलाकमान का फोकस फिलहाल कर्नाटक के सीएम पद को लेकर है. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं और कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास में राहुल गांधी भी चर्चा के लिए पहुंचे हैं. ये सारी बातें चल ही रही थी कि प्रदेश प्रभारी सैलजा पहुंच गईं. इसके बाद मंत्रियों के स्तर पर बातचीत का दौर शुरू हुआ, जो सीएम हाउस में हाईलेवल बैठक में तब्दील हो चुका है.

 

 

पढ़ें   छत्तीसगढ़ में हुई बच की खेती की शुरूआत, एक एकड़ में 1 लाख से भी अधिक आय

Share