10 May 2025, Sat 9:02:31 PM
Breaking

CGPSC के टॉपर लिस्ट पर CM का बड़ा बयान : CM ने BJP को लिया आड़े हाथ, CM ने कहा – ‘अगर कोई दस्तावेज है तो हमें दे जांच कराएंगे…लेकिन बेवजह राज्य का माहौल खराब न करे BJP… मेरे पास भी उनके समय की लिस्ट..’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 मई 2023

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा के 2021 के टॉपर लिस्ट पर उपजे विवाद पर अब राजनीति भी तेज हो गई है । टॉपर लिस्ट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते कहा कि मेरे पास भी बीजेपी के समय की चयन सूची है । लेकिन, मैं उस लिस्ट को दिखाकर चुने हुए अभ्यर्थियों को निराश नहीं करना चाहता । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास अगर कोई दस्तावेज है तो मुझे दे, उसपर जांच कराई जाएगी । बीजेपी पर प्रहार करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी बेवजह का राज्य का माहौल खराब न करें । सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि PSC पर बीजेपी बेवजह का माहौल बना रही है ।

 

देखें CM ने क्या कहा

 

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय जशपुर और बलरामपुर जिले को देंगे बड़ी सौगात...तातापानी महोत्सव की होगी शुरुआत...राज्य युवा महोत्सव का अंतिम दिन...CGPSC मामले में अब तक 7 गिरफ्तार...पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

You Missed