10 May 2025, Sat
Breaking

CG में हाईवा और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत : गैस कटर से काटकर शवों को निकाला गया, हेल्पर गंभीर रूप से घायल

विजय दुबे

जांजगीर, मई 2023

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सड़क हादसों की खबर सामने आती रहती है । एक बार फिर जांजगीर-चांपा जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है । दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के हथनेवरा गांव में हाईवा और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो वाहन चालक और एक हेल्पर मिलाकर 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक हेल्पर गंभीर रूप से घायल है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक, ट्रक​​​​​​ चांपा की ओर से बम्हनीडीह जा रहा था। और हाईवा बम्हनीडीह की ओर से चांपा की तरफ आ रहा था। इस बीच शनिवार सुबह 5 बजे के करीब ट्रक और हाईवा हथनेवरा गांव में आमने-सामने भिड़ गए। जिन युवकों की मौत हुई है,उनमें एक का नाम राहुल साहू (19 वर्ष) और दूसरे का नाम फारुख अंसारी (27 वर्ष) है। एक युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

तीनों लाशें बुरी तरह से अपनी-अपनी गाड़ियों में फंस गईं। लोगों की सूचना पर मौके पर चांपा SDOP यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी मनीष सिदार पहुंचे। बाद में एसपी विजय अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। बुरी तरह से फंसे तीनों शवों को गैस कटर से वाहन काटकर निकाला गया। क्रेन बुलाकर बीच सड़क से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया है।

करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ियों में फंसे शवों को निकाला गया है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सड़क से गाड़ियों को हटवाने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया है।

Share
पढ़ें   बंद रहेंगे विद्यालय : बलौदाबाजार जिले में 23 जनवरी तक बंद रहा सकते है विद्यालय, कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक कलेक्टर का आदेश थोड़ी देर में हो सकता है जारी, पढ़ें जरूरी खबर

 

 

 

 

 

You Missed