‘जुलाई में आएगा वन नेशन, वन पुलिस का कानून, तब ममता बनर्जी…’, BJP नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा

National

प्रमोद मिश्रा, 23 मई 2023

One Nation One Police: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) और विपक्षी बीजेपी (BJP) में राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गतिरोध जारी है. इसी बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोमवार (22 मई) को कहा कि जुलाई के महीने में वन नेशन, वन पुलिस का कानून आ रहा है. तब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) क्या करेंगी. उनके हाथ से पुलिस विभाग चला जाएगा.


सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आज बंगाल के हालात यूक्रेन से भी ज्यादा खराब हैं. वहां तो रूस अभी हमला नहीं कर रहा, लेकिन यहां तो हर दिन हमले हो रहे हैं. अबकी बार बीजेपी 400 से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी निशाना साधा. अधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी पॉलिटिक्स में अभी नासमझ राजनेता हैं.

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना


अरविंद केजरीवाल के कोलकाता आने को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि भ्रष्टाचारियों का एक गठबंधन हुआ है जिसके अध्यक्ष ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल हैं. वन नेशन वन पुलिस का कानून आने वाला है. कैबिनेट ने ड्राफ्ट पारित कर दिया है, उस कानून को रोकने के लिए ये (अरविंद केजरीवाल) साजिश करने आ रहे हैं.


अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट को लेकर आमने-सामने


बीजेपी और टीएमसी इस बार अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट की घटनाओं को लेकर आमने-सामने हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल में बीते एक हफ्ते में अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट की दो घटनाएं सामने आई हैं. दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में एक नाबालिग और दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए.


एनआईए जांच की मांग की


इससे पहले 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और एगरा विस्फोट की तरह इस घटना की एनआईए जांच की मांग की है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब भी विस्फोट होता है पहले पता चलता है कि पटाखों के कारखाने में ब्लास्ट हुआ, लेकिन जब जांच होती है तो पता चलता है कि वह बम बनाने की कोई फैक्ट्री थी और उसके लिंक आतंकी संगठन से निकलते हैं.


मुख्यमंत्री ने किया पलटवार


इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी बीते शनिवार को कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक निरंकुश केंद्र सरकार का एजेंसी-राज हमारे काम को चुनौतीपूर्ण बनाता है. बीजेपी की ओर से एनआईए जांच की मांग पर सीएम ने कहा था कि एनआईए जांच से कोई दिक्कत नहीं है. इसके जरिए न्याय मिलेगा तो मुझे क्यों ऐतराज होगा.

 

 

पढ़ें   ICC Rankings: भारत ने रचा इतिहास, आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना; वनडे में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

Share