26 Apr 2025, Sat 4:02:41 PM
Breaking

छत्तीसगढ़: योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में 10 नए सहायक संचालकों की पदस्थापना, आदेश जारी

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 25 मई 2023

छत्तीसगढ़ शासन ने योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में 10 नए सहायक संचालकों की पदस्थापना आदेश जारी किया है। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग, महनदी भवन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कुल 10 लोगों का पदस्थापना किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, राहुल राजपूत को आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय नवा रायपुर, अटल नगर, देबोजीत दास को जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय कोरिया, शिवानी शुक्ला को जिला कार्यालय दंतेवाड़ा, आराधना यादव को जिला कार्यालय बेमेतरा, सागर साहू के जिला कार्यालय दुर्ग, विकास ध्रुव को जिला कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा में पदस्थापना किया गया है।

 


वहीं मुकेश ठाकुर को जिला कार्यालय बालोद, रूपेश कुमार नाग को आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय नवा रायपुर, दिनेश कुमार देवांगन को जिला कार्यालय बस्तर, वेंकटेश मार्वल जिला कार्यालय बलरामपुर में पदस्थ किया गया है। उक्त अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 56100 रुपए और समय-समय पर महंगाई भत्ते सहित 3 वर्ष की परीवीक्षा अवधि के लिए आदेश तक पदस्थापना किया गया है।

Share
पढ़ें   नक्सलियों के एनकाउंटर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सुरक्षा बलों का बढ़ाया हौंसला, बोले : "नक्सल मुक्त की ओर बढ़ रहा छत्तीसगढ़, दिख रहा भाजपा के संकल्प का असर"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed