प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 जून 2023
छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले पद्मश्री से सम्मानित एक्टर अनुज शर्मा बस थोड़ी देर में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं । विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीने का वक्त बचा है ऐसे में एक्टर अनुज शर्मा के बीजेपी में प्रवेश से पार्टी को कितना लाभ होता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन जिस हिसाब से पार्टी कार्यालय में अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश की तैयारियां की गई हैं लगता है कि बीजेपी के नेताओं को उम्मीद है कि इस बार अनुज शर्मा विधानसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे । आपको बताते चलें कि एक्टर अनुज शर्मा के साथ पद्मश्री से सम्मानित पंथी नृत्यक राधेश्याम बारले भी बीजेपी में शामिल होंगे । अभी पूर्व IAS अफसर नीलकंठ टेकाम की वीआरएस मंजूर नहीं होने के कारण उनके बीजेपी में आने पर देरी है ।
इन तीनों बड़े चेहरे के बीजेपी में प्रवेश के समय छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू के साथ कई बड़े नेता अनुज शर्मा के साथ बाकी बड़े चेहरों को बीजेपी में प्रवेश दिलाएंगे ।