15 May 2025, Thu 1:09:19 PM
Breaking

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को बजरंग दल द्वारा रामायण भेंट कर धर्मान्तरण मुद्दों पर की गई चर्चा, उत्तर बस्तर कांकेर में हो रहे धर्मांतरण पर त्वरित रोक लगाने की मांग


प्रमोद मिश्रा, 1 जून 2023

उत्तर बस्तर कांकेर – विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को डायरी पेन व रामायण भेट कर धर्मांतरण लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दों पर रोक लगाने विषय को लेकर चर्चा की गई ।
पुलिस अधीक्षक से चर्चा करते हुए विश्व हिंदू परिषद के मनोज साहू ने बताया कि बस्तर वनांचल में धर्मांतरण सबसे बड़ी समस्या है बस्तर के भोले भाले लोगो को छल कपट लालच देकर धर्मान्तरित किया जाता है ,जिससे धीरे धीरे हमारा समाज खंडित होता जा रहा है पूर्व में ऐसी कई घटनाये हुई है जिससे कभी कभी टकराव की स्तिथि बनती है । हम ये चाहते है हमारे हिन्दू समाज को मिशनरियों द्वारा बरगलाने का काम बंद करें बस्तर में आदि काल से माँ दंतेश्वरी , माँ शीतला , जय बूढ़ादेव आंगादेव , जात्रा अन्य कई बस्तर की रीति रिवाज संस्कृति को मानते आ रहे हैं हमारी आस्था है हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ , सडयंत्र पूर्वक समाज को तोड़ने का काम बंद करे कतई बर्दाश्त नही किया जावेगा । प्रशासन ऐसे गंभीर मुद्दों की शिकायत मिलने पर त्वरित में कार्यवाही करे , बजरंग दल सर्व हिन्दू समाज सर्व हिन्दू संगठन को एक मंच पर लाकर धर्मांतरण को जड़ से खत्म करेगा ।
इस मौके पर बजरंग दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय जैन ,देवेश श्रीवास्तव , सुरेश तिवारी विभाग धर्म प्रसार प्रमुख , शेखर जैन , हेमंत गाईन, पियूष साहू ,अंशु ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   Samrat Prithviraj Review : अत्याधुनिक तकनीक के बाद भी पिटती नज़र आई फिल्म, अक्षय कुमार की एक्टिंग ने उम्मीदों पर पानी फेरा...पढ़ें फिल्म का Review

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed