CG में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला! : वनमंत्री मोहम्मद अकबर के विधानसभा वाले कवर्धा जिले में अभ्यर्थियों ने तोड़ा उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड, महज 14.7 सेकंड में पूरी की 200 मीटर की दौड़, कलेक्टर ने बनाई जांच समिति

Exclusive Latest Vacancy छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

कवर्धा/रायपुर, 01 जून 2023

छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक प्रतियोगी परीक्षाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। पहले PSC2021 की अंतिम चयन सूची के टॉप 10 को लेकर काफी विवाद हुआ, उसके बाद अब वनरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहा है । दरअसल, कवर्धा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़ हुई तो एक अभ्यर्थी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर (200 मीटर दौड़) में उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए महज 14.7 सेकंड में दौड़ पूरी कर ली । बात यहीं पर नहीं थमी । एक और अभ्यर्थी ने भी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 19.6 सेकंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी को । आपको बता दे कि तेज धावक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी उसेन बोल्ट ने 200 मीटर की दूरी 19.9 सेकंड में दौड़ पूरी कर ली ।

 

 

इस मामले को बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा । मीडिया में जब विभाग और एजेंसी की आलोचना शुरू हुई, तब जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति बना दी गई । डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने इसे टंकण त्रुटि बताया है । यानी कंप्यूटर में तकनीकी त्रुटि के कारण इस तरह गलत एंट्री हो गई ।

Share
पढ़ें   विजय दिवस : विजय दिवस पर देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने याद कर दी उन्हें श्रद्धांजलि.. जानिए आखिर कब और क्यों हुआ था यह युद्ध