प्रमोद मिश्रा
कवर्धा/रायपुर, 01 जून 2023
छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक प्रतियोगी परीक्षाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। पहले PSC2021 की अंतिम चयन सूची के टॉप 10 को लेकर काफी विवाद हुआ, उसके बाद अब वनरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहा है । दरअसल, कवर्धा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़ हुई तो एक अभ्यर्थी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर (200 मीटर दौड़) में उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए महज 14.7 सेकंड में दौड़ पूरी कर ली । बात यहीं पर नहीं थमी । एक और अभ्यर्थी ने भी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 19.6 सेकंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी को । आपको बता दे कि तेज धावक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी उसेन बोल्ट ने 200 मीटर की दूरी 19.9 सेकंड में दौड़ पूरी कर ली ।
इस मामले को बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा । मीडिया में जब विभाग और एजेंसी की आलोचना शुरू हुई, तब जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति बना दी गई । डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने इसे टंकण त्रुटि बताया है । यानी कंप्यूटर में तकनीकी त्रुटि के कारण इस तरह गलत एंट्री हो गई ।