ओडिशा में ट्रेन हादसा: छत्तीसगढ़ में शोक की लहर, CM समेत कई नेताओं ने जताया गहरा दुख, कहा-हरसंभव मदद को तैयार

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 3 जून 2023

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा के बालासोर के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दें। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ईश्वर सबके परिजनों को हिम्मत दे।

सीएम भूपेश ने आज सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मोबाइल पर चर्चा की है। सीएम बघेल ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने ओडिशा के सीएम से कहा कि छत्तीसगढ़ की ओर से ओडिशा को हरसंभव मदद की जायेगी। छत्तीसगढ़ के लोग हताहतों के परिजनों के दुख में साथ खड़े हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

 

 

 

पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा कि रेल दुर्घटना की खबर विचलित करने वाली है। मृतकों की आत्मा को शांति और शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्राप्त हो ऐसी कामना करता हू। इस रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों को परमात्मा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बालासोर दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित किया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

पढ़ें   ब्रेकिंग : VHP ने की कलेक्टर से माँग...'10रुपये का सिक्का न लेने वालों के ऊपर हो कड़ी कार्रवाई'
Share