प्रमोद मिश्रा, 8 जून 2023
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने तीन जल्दी विकेट तो जरूर चटकाए, लेकिन उसके बाद कंंगारुओं ने दमदार वापसी की। ट्रेविस हेड (143) और स्टीव स्मिथ (91) के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 251 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 320 रन बना लिए। 76/3 से लेकर 320/3 तक का सफर ऑस्ट्रेलिया के लिए कतई आसान नहीं था। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट झटके। रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को कोई सफलता नहीं मिली।
WTC फाइनल के पहले शतकवीर बने हेड
अब तक अपने घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट शतक लगा चुके ट्रेविस हेड ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के बाहर सेंचुरी मारी। टेस्ट क्रिकेट में 65 के आसपास के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले एडिलेड के इस 29 वर्षीय बैटर ने अपना छठा टेस्ट शतक 14 फोर और एक सिक्स की मदद से लगाया। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बने। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हेड और स्मिथ के बीच 60.5 ओवर्स में 251* रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी थी। आखिरी सेशन में दोनों ने बाउंड्रीज में बात की और 4.62 रन प्रति ओवर के हिसाब से जोड़े।
शमी-सिराज की जोरदार शुरुआत
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। इनकी लहराती तेज गेंदों के सामने असहज दिख रहे उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर को स्कोर बोर्ड पर पहला रन जोड़ने के लिए 16 गेंदों का इंतजार करना पड़ा। वॉर्नर ने शमी की एक गेंद को ग्लांस करके दो रन लिए। शमी के इसी ओवर में वॉर्नर तीन बार बुरी तरह बीट हुए। इस डब्ल्यूटीसी चक्र में बीते 16 मैचों में 1608 रन बना चुके ख्वाजा को सिराज ने जल्दी पविलियन भेज दिया। उनके दूसरे ओवर में एक गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर पड़कर हल्की-सी बाहर निकली और ख्वाजा के बल्ले का किनारा चूमते हुए विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों में समा गई। ख्वाजा खाता नहीं खोल सके थे।