आज सुबह 10वीं और 12वीं के टॉपर करेंगे हेलीकॉप्टर की सैर : 78 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका, CM भूपेश बघेल सभी विद्यार्थियों को देंगे प्रशस्ति पत्र के साथ डेढ़ – डेढ़ लाख रुपए का चेक

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 जून

आखिरकार आज वो दिन आ ही गया, जब 10वीं और 12वीं में टॉप 10 की सूची में स्थान बनाने वाले 78 विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड का मौका मिलेगा । आज सुबह 7 बजे से मेधावी छात्र – छात्राओं को हेलीकॉप्टर की जॉयराइड कराई जाएगी । हेलीकॉप्टर में सैर करने के बाद विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निवास में CM भूपेश बघेल प्रशस्ति पत्र के डेढ़ लाख रुपए का चेक सभी विद्यार्थियों को देंगे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.30 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे । योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 88 छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा ।

 

 

 

आपको बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 48 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने टॉपरों की सूची में स्थान प्राप्त किया है । मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विशेष पिछड़ी जनजाति के 5-5 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे । संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि होंगे. विधायक रामपुकार सिंह, धनेन्द्र साहू, अनिता शर्मा, देवेन्द्र यादव और राजमन बेंजाम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।

Share
पढ़ें   CG में आगे क्या? : दिल्ली गए विधायक वापस रायपुर लौटेंगे, कल शाम सभी विधायक आएंगे रायपुर, पढ़िए दिल्ली में क्या हुआ?