13 Apr 2025, Sun 1:14:38 PM
Breaking

मध्यप्रदेश:अकबर के नौ रत्नों में शुमार मियां तानसेन की जन्मस्थली का बदलेगा नाम, सीएम शिवराज ने की घोषणा

प्रमोद मिश्रा, 9 जून 2023

अकबर के नौ रत्नों में शामिल मियां तानसेन की जन्मस्थली एमपी के ग्वालियर जिले के बेहट में है. सीएम शिवराज सिंह गुरुवार को बेहट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बेहट का नाम बदलकर ‘तानसेन नगर’ करने का ऐलान कर दिया. साथ ही कहा कि बेहट में महाविद्यालय खोला जाएगा. सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना के बारे में भी कार्यक्रम में आई महिलाओं को जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने लाड़ली बहनों के लिए ‘फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है’ गाना गाया.

दरअसल, गुरुवार को महर्षि संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार का खजाना खोलकर बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगातें दीं. उन्होंने बेहट के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुए भव्य समारोह में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान में विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक क्रांति और प्रदेश वासियों को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का दौर चल रहा है.

101 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन

उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में सरकार ने क्रांतिकारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है. समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की थी. सीएम चौहान ने संगीत मनीषी तानसेन की जन्मस्थली बेहट में आयोजित हुए भव्य समारोह में महात्वाकांक्षी टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना सहित 101 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर किया. साथ ही बेहट में महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की.

 

पढ़ें   Madhyapradesh: MP कांग्रेस के 103 उम्मीदवारों के नाम तय, कमलनाथ पर भी हुआ बड़ा फैसला- सूत्र

सीएम शिवराज सिंह और अन्य.
बेहट का नाम होगा ‘तानसेन नगर’

सीएम चौहान ने बेहट का नाम बदलने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बेहट का नाम बदलकर ‘तानसेन नगर’ किया जाएगा. बेहट क्षेत्र में स्थित अंजनी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये एक करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराने और इस क्षेत्र के चंदीला डैम का जीर्णोद्धार तकनीकी परीक्षण के आधार पर कराने की घोषणा भी सीएम ने की है.

इन इलाकों को पर्यटक स्थल बनाने का भेजा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री चौहान ने मुरार ग्रामीण क्षेत्र में खुरैरी से बिजौली-गुंधारा-जिगनिया होते हुए गुहीसर सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति भी जल्द जारी कराने की बात भी इस मौके पर कही. उन्होंने यह भी कहा कि भदावना, बेहट, काशीबाबा और देवगढ़ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा भारत सरकार को भेजा गया है, जिसे मंजूरी दिलाने के प्रयास किए जा रहे है.

सीएम शिवराज सिंह ने गाया गाना

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं आई हुईं थी. इस दौरान सीएम शिवराज ने उन्हें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया और फिल्मी गीत ‘फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है’ गाना गाया.

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed