केंद्र और छत्‍तीसगढ़ सरकार के बीच धान खरीदी को लेकर घमासान, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 15 जून 2023

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार में जमकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र चावल ले या न ले, राज्‍य सरकार धान खरीदी करेगी। पिछले दिनों बीजेपी ने छत्‍तीसगढ़ सरकार पर धान खरीदी को लेकर कई आरोप लगाए थे।

केंद्र सरकार धान खरीदी हरियाणा और पंजाब से करती है- सीएम बघेल

धान खरीदी को लेकर चल रहे विवाद के बीच सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार चालव ले या ना ले, छत्‍तीसगढ़ सरकार धान खरीदी करती रहेगी। साथ सीएम बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है। उन्‍होंने कहा कि एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच लगता है, इसलिए भाजपा झूठ बोलती है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा और पंजाब से धान की खरीदी करती है।

 

 

बीजेपी ने राज्‍य सरकार पर लगाए आरोप

बीजेपी पिछले तीन दिनों से राज्‍य सरकार पर आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार ही धान खरीदी करती है, छत्‍तीसगढ़ सरकार नही। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने कहा कि केंद्र सरकार चावल लेती है। राज्‍य सरकार विधानसभा में स्‍वीकार भी कर चुकी है कि केंद्र की एजेंसी के रूप में धान की खरीदी करती है। केंद्र सरकार इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए हैं।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : स्कूल के ड्रेस कोड में धर्म विशेष के मोनो पर गरमाया माहौल, खबर के बाद स्कूल प्रबंधन ने मोनो बदलने की कही बात, राज्य में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ने यूनिफॉर्म की बाध्यता को हटाया