केंद्र और छत्‍तीसगढ़ सरकार के बीच धान खरीदी को लेकर घमासान, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 15 जून 2023

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार में जमकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र चावल ले या न ले, राज्‍य सरकार धान खरीदी करेगी। पिछले दिनों बीजेपी ने छत्‍तीसगढ़ सरकार पर धान खरीदी को लेकर कई आरोप लगाए थे।

केंद्र सरकार धान खरीदी हरियाणा और पंजाब से करती है- सीएम बघेल

धान खरीदी को लेकर चल रहे विवाद के बीच सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार चालव ले या ना ले, छत्‍तीसगढ़ सरकार धान खरीदी करती रहेगी। साथ सीएम बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है। उन्‍होंने कहा कि एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच लगता है, इसलिए भाजपा झूठ बोलती है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा और पंजाब से धान की खरीदी करती है।

 

 

 

बीजेपी ने राज्‍य सरकार पर लगाए आरोप

बीजेपी पिछले तीन दिनों से राज्‍य सरकार पर आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार ही धान खरीदी करती है, छत्‍तीसगढ़ सरकार नही। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने कहा कि केंद्र सरकार चावल लेती है। राज्‍य सरकार विधानसभा में स्‍वीकार भी कर चुकी है कि केंद्र की एजेंसी के रूप में धान की खरीदी करती है। केंद्र सरकार इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए हैं।

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन का होगा विकास : बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रखे राज्यहित में कई प्रस्ताव, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, टेक्सटाइल पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क के स्थापना का भी किया अनुरोध