प्रमोद मिश्रा, 17 जून 2023
पेंड्रा इलाके में आज दोपहर ढलते-ढलते अचानक तेज आंधी चली और जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि दुकान के सामने लगाए गए साइन बोर्ड उखड़ कर सड़क पर कागज की तरह उड़ने लगे। इलाके में लगभग 15 मिनट आंधी चली। इसके बाद हवा सामान्य हो गई। लेकिन बारिश होती रही।
पेंड्रा इलाके में आज दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। जिसके बाद तेज आंधी तूफान का कहर 15 मिनट तक देखने को मिला। तूफान से मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे दुकानों में लगे साइन बोर्ड उखड़ गए। सड़क किनारे घूम रहे मवेशी डर कर भागने लगे। सड़क पर चल रहे लोग आंधी में हवा की तेज रफ्तार से डरकर दुकानों में खड़े हो गए।
आंधी के साथ-साथ कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। जो कुछ देर तो तेज थी। इसके बाद में मध्यम बारिश होने लगी। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव ने चिलचिलाती तेज गर्मी से राहत पहुंचाई है। हालांकि, अचानक आए तेज तूफान से लोग जरूर कुछ देर दहशत में आ गए थे। लेकिन यह आंधी कुछ देर और रहती तो निश्चित तौर पर नुकसान ज्यादा हो सकता था।