वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का ऐलान : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को, रायपुर को नहीं मिला एक भी मैच

Exclusive Latest T20 wcup 2021 TRENDING खेल छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क, 27 जून 2023

 

 

 

 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। आज (27 जून) आगामी वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा हो गई। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। 12 शहरों- चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला में वर्ल्ड कप मैच खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान की 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। बता दें कि पहला सेमीफाइनल मुंबई जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल अहमदाबाद में होगा।

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण देरी हो गई। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी के वेन्यू में चेंज की मांग को स्वीकार नहीं किया। बता दें कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार पूरा वनडे वर्ल्ड कप में भारत में खेला जाएगा।

रायपुर को नहीं मिला एक भी मैच

वर्ल्ड कप के मैच की मेजबानी रायपुर को भी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक भी मैच रायपुर को नहीं मिल सका ।

Share
पढ़ें   1 नवंबर से धान खरीदी : किसानों ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार, किसानों ने एक स्वर में कहा - 'हमर मुख्यमंत्री के हर निर्णय किसान मन के जिंदगी म बदलाव लाथे... ये निर्णय के लिए हमर CM साहब के आभार..'