14 May 2025, Wed 5:52:52 PM
Breaking

मध्यप्रदेश में 22 बीएलओ को किया निलंबित; जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन

प्रमोद मिश्रा, 28 जून 2023

भोपाल:. मध्य प्रदेश के भोपाल में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर ने 22 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 12 अप्रैल 2023 को बूथ लेवल अधिकारी के रूप में मतदाता सूची संबंधी कार्य संपादित किए जाने के लिए 22 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निर्वाहन ना करते हुए आदेश की अवहेलना की।कदाचरण की श्रेणी में आने से इन कर्मचारियों को निलंबित कियाकाम में लापरवाही बरतने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन नहीं करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-3 अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण इन कर्मचारियों को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान निलंबित कर्मचारियों को मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। साथ ही 20 कर्मचारियों का मुख्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 152 द.प. भोपाल और 2 कर्मचारियों का मुख्यालय निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी 150- भोपाल उत्तर रहेगा।इनके अलावा भी कई बीएलओ पर की जाएगी कार्रवाईभोपाल में कुल 2022 बीएलओ हैं। 12 अप्रैल को बूथ लेवल अधिकारी के तौर पर इनकी ड्यूटी मतदाता सूची संबंधित कार्य के लिए लगाई गई थी। इनमें से 22 बीएलओ अनुपस्थित रहे। इनके अलावा भी कई बीएलओ हैं, जिन्होंने लापरवाही बरती है। इसलिए उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।इन बीएलओ के किया निलंबितअनिल मेराल, रंजनकुमार सक्सेना, विपिन ठाकुर, विजय त्रिपाठी, प्रकाश पटेल, प्रकाश सावरे, शत्रुधन प्रसाद तिवारी, शंकर बेगा, मनोज राज, हरदेव सिंह, विजय मिडोरे, मनोज कुमार राठौर, संतोष कुमार कुशवाह, अंसी वर्गीस, राजकुमार वर्मा, योगेश सरवैया, रमेश शर्मा, सौरभ दुबे, श्याम सिंह भदौरिया, राजेंद्र सिंह, जगदीश यादव एवं विजय कुमार पाटिल।

पढ़ें   Madhyapradesh: दिग्विजय ने की छग के डिप्टी CM टीएस देव से भेंट, मीडिया से बोले- MP में कांग्रेस की हवा चल रही
Share

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed