25 Apr 2025, Fri 10:27:21 PM
Breaking

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बोले मोदी, तीन तलाक का इस्‍लाम से संबंध नहीं, घोटालेबाजों पर कड़ी कार्रवाई की दी गारंटी

प्रमोद मिश्रा, 28 जून 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वायुसेना के विशेष विमान से मध्य प्रदेश के भोपाल के दौरे पर पहुंचे। स्‍टेट हैंगर पर राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह समेत अन्‍य नेताओं ने उनकी आत्‍मीय अगवानी की। यहां से सड़क मार्ग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति स्‍टेशन पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने इंदौर-भोपाल और जबलपुर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की प्रदेश को सौगात दी। तीन अन्‍य वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान में शिरकत करने मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम पहुंचे। यहां से पीएम मोदी ने देशभर के 10 लाख भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो खराब मौसम की वजह से रद कर दिया गया।

हमारा एक ही उम्मीदवार है कमल
आखिर में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि उम्मीदवार कोई भी हो हमारा उम्मीदवार एक ही है। वह है कमल। जनता को यह भी लगे कि जहां कमल है वहीं उनकी भलाई है। हमें कमल के निशान को हर कार्यक्रम में प्राथमिकता मिले। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान किसी तपस्या से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि

भाजपा सरकार ने दो लाख करोड़ रुपये कर्ज लिया, जिससे किसान को सस्ती खाद मिल सके। श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ने हर संभव प्रयास करें। भारत नौवें नंबर से पांचवे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज हमारी फैक्ट्रियां रिकार्ड उत्पादन करते हैं तो युवाओं का भविष्य बेहतर होता है। भाजपा एक तरफ देश के संसाधन बढ़ाने की नीति पर चलती है। जो पहले वंचित था, वह आज लाभार्थी है।

 

पढ़ें   BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज : कल भी चलेगी बैठक, CG के दो दर्जन से अधिक उम्मीदवारों की आएगी लिस्ट

कोरोना के बावजूद महंगाई को बेकाबू नहीं होने दिया
राजस्थान से आए रचित कसवाह ने पूछा कि बीजेपी की बहुत सारी बचत योजना है, हम लोगो को कैसे समझाएं की हमारी योजना के कारण ही उनकी बचत हुई है। मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद दुनिया के कई देशों में महंगाई ने रिकॉर्ड तोड़ दी है पाकिस्तान में 38% से अधिक महंगाई। श्रीलंका में 25% से अधिक। बांग्लादेश में 10 परसेंट के आसपास, वहीं भारत में 5% से भी कम। यानी कोरोना के बावजूद भारत में हमने महंगाई को बेकाबू नहीं होने दिया। भाजपा सरकार का जोर लोगों को बचत कराने पर है। भारतीय हर महीने 20 जीबी डाटा इस्‍तेमाल कहता है। 2014 के हिसाब से देखते तो इतने डाटा का बिल 6000 रुपये महीना होता, पर भाजपा सरकार ने डाटा को गरीब के लिए बिल्कुल संस्था कर दिया है आज 20 बीपी डाटा के लिए मुश्किल से 200-300 रुपये देना पड़ता है। आपका 5000 रुपये महीना बच रहा है। आज जन औषधि केंद्र में उत्तम से उत्तम प्रकार की दवाई सस्ते से सस्ते में मिलती है। आयुष्मान योजना नहीं होती तो लोगों को 80 करोड़ से अधिक रुपए खर्च करने पड़ते यह बचत हुई। एलईडी बल्ब 300 400 रुपए में मिलता था। मोदी सरकार में 50 रुपया कीमत आई

लोगों को बताएं विरोधियों के कुटिल मंसूबे
पीएम मोदी ने कहा कि कोई गरीब नहीं चाहता कि उसके बच्चों के नसीब में भी गरीबी रहे। हमें बताना होगा की अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए उन्‍होंने जिनको वोट दिया, उसका क्या परिणाम हुआ। वोट मांगने वालों ने अपने परिवार का भला किया। अब आपको सोच समझकर तय करना है कि आप किसका भला होता देखना चाहते हैं।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed