*भिलाई का जगन्नाथ मंदिर हुआ भक्तिमय, धर्म नगरी आरंग के राम भक्तों ने किया मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन |

छत्तीसगढ़



प्रमोद मिश्रा, 28 जून 2023

आरंग/भिलाई | प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्कल समाज भिलाई के द्वारा श्री जगन्नाथ जी के गुण्डिचा मंदिर प्रवास तथा रथयात्रा पर्व के दौरान उनकी सेवा तथा मंगलपाठ, भक्तिभजन हेतु आरंग के श्री रामभक्त समूह एवं परशुराम संस्कृत विद्यापीठम के विद्यार्थी को आमंत्रित किया गया । इस वर्ष यह कार्यक्रम 26 जुलाई को सेक्टर 10 के गुण्डिचा मंदिर में रखा गया था जिसमें परशुराम संस्कृत विद्यापीठ आरंग द्वारा मंत्रोचरण, स्वस्तिवाचन किया गाय तत् पश्चात धर्म नगरी आरंग के श्री रामभक्तों द्वारा मंगलपाठ एवं भक्तिसंगीत किया गया जिसके प्रदर्शन ने सभी उपस्थित भक्तों हर्षोउल्लास से भर दिया । मंदिर समिति द्वारा आरंग के श्री रामभक्तों का आभार व्यक्त करते हुए गौ सेवा समाज सेवा एवं धर्मजागरण हेतु प्रोत्साहित किया गया । बता दे के रामभक्तों का प्रस्तुति देख सेक्टर 06 के जगन्नाथ मंदिर में प्रस्तुति हेतु राम भक्तों को पुनः आमंत्रित किया गया |

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् को  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से मिली मान्यता, विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों में मिलेगा लाभ