UPSSSC: दूसरे दिन भी पकड़े गए 10 मुन्ना भाई, मुकदमे दर्ज, साल्वर गैंग से जुड़ा होने का मिला था इनपुट

उत्तरप्रदेश

प्रमोद मिश्रा, 28 जून 2023

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन भी सक्रिय पुलिस एवं जांच टीमों ने मंगलवार को आठ मुन्ना भाई समेत 11 लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए परीक्षार्थी सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए माने जा रहे हैं। इनसे आधार कार्ड, प्रवेश परीक्षा कार्ड समेत कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस की टीमें इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए है। पहले दिन परीक्षा में मिले इनपुट के आधार पर नौ संदिग्ध परीक्षार्थी पकडे़ गए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। परीक्षा में खुद न बैठने वाले परीक्षार्थियों को भी तलाशा जा रहा है। पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।  

एसपी सिटी ने बताया कि जांच में यह साफ नहीं हुआ है कि वे किसी सॉल्वर गैंग से जुड़े रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी उन परीक्षार्थियों को भी तलाशा जा रहा है जिनके स्थान पर मुन्नाभाई परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षा में कुछ फर्जी परीक्षार्थी बैठने का इनपुट मिला था। इसके बाद सभी केंद्रों के व्यवस्थापकों एवं मजिस्ट्रेट को सतर्क किया गया।
उन्होंने बताया कि महेश्वर इंटर कॉलेज से विजय कुमार निवासी सलेमपुर, फिरोजाबाद के स्थान पर इमरान निवासी भदौरा, थाना गहमर जिला गाजीपुर, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में अजय कुमार निवासी पिडरा, थाना नंगला खंगल, फिरोजाबाद के स्थान पर दीपू निवासी भारसर थाना बेला, जनपद सीतामंडी बिहार को पकड़ा गया है। गगन कॉलेज ऑफ मैनजमेंट टेक्नॉलोजी से संदीप कुमार निवासी सिकेहरा, थाना मटसैना फिरोजाबाद के स्थान पर समरेश कुमार निवासी सनौर- पंडौल, थाना सकरी, जिला मधुबनी, बिहार, उदय सिंह जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज में राहुल यादव निवासी रूपेशपुर फिरोजाबाद के स्थान पर जसवेंद्र कुमार निवासी भीकनुपर, नारखी फिरोजाबाद को पकड़ा गया है। चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज से सचिन कुमार निवासी जयपाल निवासी रामगढ़र, बरनाहल, मैनपुरी के स्थान पर विकास भारती निवसी शमसारा थाना बेहट, जिला पटना, बिहार, रघुवीर बाल मंदिर से अटल कुमार निवासी भरोध, थाना अरांवा, फिरोजाबाद की जगह जितेंद्र निवासी थाना चानन, जिला लखीसराय, बिहार, रतनप्रेम डीएवी इंटर कॉलेज से सतीश बाबू निवासी खंदौली रोड एत्मादपुर, आगरा की जगह इश्त्याक निवासी झगरार, थाना सादाबाद, हाथरस को दबोचा गया है। थ्री डॉट्स सेवा मार्ग से ओमकांत सिंह निवासी नगला हरिश्चंद्र, थाना टूंडला, फिरोजाबाद, हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से नवलेश यादव निवासी ग्राम टहर माधौगंज, शिकोहाबाद फिरोजाबाद के स्थान पर प्रमोद कुमार निवासी पिटसरा, थाना अरांव फिरोजाबाद को पकड़ा गया है।

इनसे कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसके आधार पर उनकी जांच -पड़ताल की जा रही है। सभी के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी परीक्षा में असली की जगह नकली परीक्षार्थियों को शामिल कराकर उन्हें पास कराने के बदले मोटी रकम वसूलते थे। आरोपियों से भारी संख्या में परीक्षाओं से जुड़े नकली आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र आदि दस्तावेज बरामद हुए हैं।

 

 

 

पढ़ें   योगी आदित्यनाथ ने CM विष्णुदेव साय को उपहार में भेजा आमों का टोकरा, CM साय ने कहा - इन आमों में बसी हैं भगवान श्री राम की यादें, यह उपहार पाकर मैं अत्यंत भावुक और अभिभूत हूं

पहले दिन पकड़े गए मुन्नाभाई
1- अंकित निवासी जाजमई थाना बदर, (मैनपुरी)
2- तनुज निवासी नगला केहरी थाना एत्मादपुर, (आगरा)
3- राहुल निवासी बवाइन, थाना खैरागढ़, (फिरोजाबाद)
4- कर्मवीर निवासी नगला हंसराजपुर- प्रतापपुर, थाना शिकोहाबाद, (फिरोजाबाद)
5- प्रदीप यादव निवासी हिम्मतपुर- भदाना, (फिरोजाबाद)
6- संजय सिंह निवासी नगला केशो अनवारा, थाना नगला सिंधी (फिरोजाबाद)
7- अवनीश कुमार निवासी बिजलीघर बरनाहल, (मैनपुरी)
8- योगेंद्र कुमार निवासी ग्राम मीरपुर, थाना सादाबाद (हाथरस)
9- राजेश निवासी ग्राम कोंडर, थाना फरिहा, (फिरोजाबाद)

दूसरे दिन पकडे़ गए मुन्नाभाई
1- इमरान निवासी भदौरा, थाना गहमर जिला (गाजीपुर)
2- समरेश कुमार निवासी सनौर- पंडौल, थाना सकरी, जिला मधुबनी, (बिहार)
3- रोहित कुमार निवासी ग्राम दाहिनी थाना शिकोहाबाद, (फिरोजाबाद)
4- दीपू निवासी भारसर थाना बेला, जनपद सीतामंडी (बिहार)
5- अजय कुमार निवासी पिंडरा, थाना नगला खंगर गजला, (फिरोजाबाद)
6- जसवेंद्र कुमार निवासी भीकनुपर, नारखी (फिरोजाबाद)
7- विकास भारती निवसी शमसारा थाना बेहट, जिला पटना, (बिहार)
8- ओमकांत सिंह निवासी नगला हरिश्चंद्र, थाना टूंडला, (फिरोजाबाद)
9- जितेंद्र निवासी थाना चानन, जिला लखीसराय, (बिहार)
10- प्रमोद कुमार निवासी पिटसरा, थाना अरांव (फिरोजाबाद)
11- रोहित निवासी दाहिनी, शिकोहाबाद, (फिरोजाबाद)
एक पेपर के बदले लेते थे मोटी रकम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा है कि परीक्षा में पास कराने के बदले साल्वर के नाम पर मोटी रकम लेते थे। जिसमें 50 प्रतिशत रकम को पेपर से पहले ही और शेष बची रकम को पेपर में अभ्यार्थी के पास होने पर लेते हैं। कोचिंग सेंटरों के माध्यम से अभ्यर्थियों से बात करते थे और उन्हें पास कराने के लिये उनकी जगह साल्वर भेजकर परीक्षा पास कराते थे।

ऐसे करते थे गड़बड़ी
मुन्ना भाई मोबाइल फोन के जरिये अभ्यर्थियों के संपर्क में आकर उनके स्थान पर मिलती- जुलती शक्ल वाले व्यक्ति को पेपर साल्वर के रूप में बिठाकर पेपर दिलवाते थे। पेपर साल्वर को अभ्यर्थी की पुरानी फोटो आइडी, जिस पर फोटो धुंधला होता था के अलावा दो-तीन फोटो अलग से देते थे। ताकि साल्वर व अभ्यर्थी के फोटो की सही पहचान न हो सके। बायोमेट्रिक के समय परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय प्रवेश पत्र देखकर चेकिंग स्टाफ के टोकने पर साल्वर यह बताता था कि मेरी आईडी पर फोटो साफ नहीं है। मेरे पास पुराना फोटो है और पुराने फोटो दिखाकर इसी आधार पर जुड़े सदस्य साल्वर को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराते थे। एसपी सिटी के अनुसार पुलिस साल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों के पूरे नेटवर्क को भेदने में जुटी है। साल्वर गैंग के तार बिहार तक जुड़े हुए है। इसमें सर्विलांस एवं एसओजी टीम की भी मदद ली जा रही है

Share