14 Apr 2025, Mon 12:45:33 AM
Breaking

Chhattisgarh: ठगों ने खरीदा सवा लाख का परफ्यूम, गहने और बुलेट, अब तक नौ गिरफ्तार; ईडी अफसर बन ठगे थे दो करोड़

प्रमोद मिश्रा, 6 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ में दुर्ग के चावल कारोबारी से ठगी मामले में पुलिस ने अब तक दंपती सहित नौ आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों से 1.25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा दो कार भी जब्त की है। आरोपियों ने ठगी की रकम से सवा लाख रुपये का तो परफ्यूम ही खरीद लिया था। इसके साथ गहने और बुलेट भी खरीदी। आरोपियों ने ईडी अफसर बनकर करीब सात दिन पहले कारोबारी से दो करोड़ रुपये ठगे थे।

ठगी के बाद रुपयों का आरोपियों ने किया बंटवारा
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि चावल व्यापारी ठगी करने के बाद सभी आरोपियों ने रुपये का आपस में बंटवारा कर लिया था। इसमें से आरोपियों ने 2 लाख 20 हजार के जेवरात, बुलेट बाइक और 1 लाख 20 हजार का परफ्यूम समेत अन्य सामान खरीदा है। इस सारे सामान को बरामद कर लिया गया है। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए टीम को गुजरात भेजा गया है। संभावना है कि उन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी रकम का बड़ा हिस्सा और सामान बरामद हो सकता है।

 

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर ले गए रुपये
मोहन नगर थाना क्षेत्र पारख कॉम्प्लेक्स में चावल कारोबारी विनीत गुप्ता का ऑफिस है। इसी दफ्तर में के 27 जून की दोपहर स्कार्पियो गाड़ी से छह लोग पहुंचे। उन्होंने ही ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद अफसर बनकर आए लोगों ने कारोबारी को डांटा कि वह टैक्स की चोरी करते हैं। आरोपियों ने विनीत को मनी लांड्रिंग के केस में जेल भेज की धमकी दी। साथ ही ईडी का आई कार्ड दिखाकर दो करोड़ रुपये सहित व्यापारी को भी अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद रास्ते में उसे उतारकर रकम लेकर भाग निकले।

होटल से मिले आधार कार्ड से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान मालवीय नगर चौक स्थित एवलॉन होटल में गिरीश वालेचा नामके व्यक्ति का वारदात से एक दिन पहले आकर रुकने का पता चला। पुलिस को वहां से गिरीश का आधार कार्ड भी मिला। उसकी जानकारी जुटाई तो सामने आया कि गिरीश वालेचा ने सितंबर 2022 को खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर गोरेगांव मुंबई में ठगी की थी। इस पर पुलिस ने गोरगांव पुलिस से संपर्क किया और गिरीश की फोटो का मिलान कराया।

पढ़ें   बिजली आपूर्ति की निरंतरता व बहाली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- दयानंद

मुंबई पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान की
गोरेगांव पुलिस ने गिरीश के साथ उसके तीन अन्य साथियों की भी पहचान की। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने मुंबई में गिरीश वालेचा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी पत्नी नगमा अंसारी की भी मिलीभगत सामने आई। इसके अलावा आरोपी अब्दुल हमीद, श्रीधर पिल्ले, जीवा आहिर, रोहित पाठक, मंगल पटेल, कृष्णा श्रीमाला, किशोर चौबल, नासिक के संजय आईरे, राशिद, शाहिद और हासिम के शामिल होने का पता चला। पुलिस ने इनमें से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी राशिद, शाहिद और हासिम फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियो, आर्टिगा गाड़ी, जेवरात, बैंक पासबुक, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed