पूर्व सीएमएचओ सहित 3 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायतकर्मचारी ने कहा 93 किमी दूर ट्रांसफर किया, अब वेतन भी नहीं दे रहे, जांच के लिए पहुंची पुलिस

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 20 जुलाई 2023

पूर्व सीएमएचओ सहित 3 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायतकर्मचारी ने कहा 93 किमी दूर ट्रांसफर किया, अब वेतन भी नहीं दे रहे, जांच के लिए पहुंची पुलिसबिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग में अपनी मनमर्जी चलाने वाले अधिकारी किस तरह कर्मचारियों को प्रताड़ित करते हैं इसका उदाहरण बिलासपुर में देखने को मिलता है ।यहां एक नेत्र सहायक अधिकारी ने पूर्व सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग के 2 कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सरकंडा पुलिस ने सीएमएचओ कार्यालय में कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नेत्र सहायक अधिकारी जितेंद्र गहवई ने सरकंडा थाने में शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि वह 14 साल से जिला अस्पताल में पदस्थ थे। कोविड के 3 साल उन्होंने कोरोना जांच केंद्र में काम किया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव, नेत्र सहायक सहायक अधिकारी विजय प्रताप सिंह और सहायक ग्रेड-3 मोनिका साहू ने द्बेषपूर्ण भावना रखते हुए नियम विरूद्ध शहर से 93 किलोमीटर दूर आमागोहन में ट्रांसफर कराते हुए टेंगनबाड़ा सहित 2 सेक्टरों में ड्यूटी लगाई, इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय के मोबाइल यूनिट के तहत काम में लगाया गया । इसके बाद भी पिछले 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले में पूर्व सीएमएचओ और कर्मचारियों का बयान लिया गया है।पुलिस में की गई शिकायत में जितेंद्र ने कहा कि 30 सितंबर 2022 को सीएमएचओ कार्यालय में ज्वाइनिंग के बाद नवंबर 2022 में हाजरी रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर को काटकर ऊपर में सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने अनुपस्थित लिख दिया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. प्रमोद महाजन ने पुलिस को लिखित में जानकारी दी कि रजिस्टर में छेड़छाड़ होना प्रतीत होता है।

Share
पढ़ें   कवि सम्मेलन : कसडोल विधानसभा के परसदा में ‘नवोदित हिंदी कवि सम्मेलन’ का आयोजन आज, प्रदेशभर से जुटेंगे कवि