28 Apr 2025, Mon 1:31:27 AM
Breaking

विराट कोहली खेलेंगे 500वां इंटरनेशनल मैच, देखें भारत के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी की लिस्ट

प्रमोद मिश्रा, 20 जुलाई 2023

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 500वां मैच भी होगा। 2008 में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे से भारत के लिए डेब्यू किया था। एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही शतक जड़ने वाले कोहली के नाम बड़े बड़े रिकॉर्ड हैं। ऐसे में हम आपको भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच

सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। वह दुनिया में भी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेला। 2013 में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था।

 

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। 2004 से 2019 के बीच पूर्व कप्तान धोनी ने भारत के लिए 535 मैच खेले थे। 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

1996 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं। भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके द्रविड़ की गिनती दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में की जाती है। अब अभी भारतीय टीम के हेड कोच हैं।

विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 499 मैच खेले हैं। वह 500 मैच खेलने वाले भारत को चौथे खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर के बाद वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 25461 रन हैं। विराट के पास सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में अभी और भी आगे जाने का मौका है।

पढ़ें   कटगी के 'रत्न' : कटगी विद्यालय के खिलाड़ी दिल्ली में दिखाएंगे अपने खेल का जौहर, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित ने अभी तक भारत के लिए 442 मैच खेले हैं। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed