*प्रदेश में हैवानियत की हदें पार, 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ने किया प्रदेश को शर्मसार – शालिनी राजपूत*

छत्तीसगढ़



रायपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा है कि सुकमा जिले के एर्राबोर में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया है। पिछले 5 वर्षों से कांग्रेस के राज में लगातार दुराचार की घटनाओं ने छत्तीसगढ़ को पहले पायदान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार असंवेदनशील नीतियों के चलते, और कानून व्यवस्था पर अपराधियों का राज होने के कारण इस तरह की घटनाएं प्रदेश में आम हो गई है। प्रदेश की बेटी आज छत्तीसगढ़ में कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था अपराधी चला रहे हैं और जिसके कारण अपराधियों को कानून व्यवस्था तिजारा भी भय नहीं है। दूसरे राज्यों की घटना पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ में हो रही इस तरह की घटनाओं पर चिंता क्यों नहीं करते? उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अपराधियों के हैवानियत की शिकार बच्ची के साथ न्याय होना चाहिए। अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। अन्यथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

Share
पढ़ें   बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामला :  हाईकोर्ट ने एफआईआर खारिज करने का दिये निर्देश, 2014 में सामने आई थी सीडी