छत्तीसगढ: सरकार ने हाईकोर्ट में दायर किया कैविएट, पुलिस विभाग में तबादले की तैयारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 27 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाईकोर्ट में एक कैविएट दायर किया है। प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर सिपाही से लेकर निरीक्षक रैंक तक के पुलिसकर्मियों के तबादले की तैयारी में जुटी है। तबादले को चुनौती देने के आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में एक कैविएट दायर किया है।


सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर बताया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आयोग के मापदंडों के मुताबिक पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया जाना तय है। इसमें प्रभावित कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक और निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेशों को चुनौती दे सकते हैं। पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा प्रशासनिक आधार पर ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं।

 

 

 


ऐसी आशंका जाहिर की गई है कि ट्रांसफर से प्रभावित उक्त स्थानांतरण आदेशों को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं और इसके खिलाफ अंतरिम आदेश की मांग कर सकते हैं। इसलिए यह कैविएट लगाया जा रहा है, ताकि भारत के चुनाव आयोग के दिनांक 02.06.2023 के निर्देशों, अनुदेशों के अनुसार जारी किए जाने वाले स्थानांतरण आदेशों के खिलाफ ऐसी याचिका दायर करने की स्थिति में न्याय के हित में किसी भी अंतरिम आदेश पारित करने से पहले कैविएटर छत्तीसगढ़ राज्य को सुनवाई का अवसर दिया जाए।

Share
पढ़ें   Post Office GDS Recruitment: शुरू हुए पोस्ट ऑफिस में ग्रुप डी के 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन ; 10वी पास करें तुरंत अप्लाई, ये रहा लिंक