बलरामपुर: तेज रफ्तार में फिसलकर गिरे बाइक सवार, ट्रक से कुचलकर दोनों की मौत

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 27 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार को नेशनल हाइवे क्रमांक 343 में सेमरसोत स्थित मोड़ पर सामने से ट्रक को आता देखकर बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर गिर गए। दोनों घिसटते हुए ट्रक के नीचे जा घुसे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी हालत देखकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के शंकरगढ़ निवासी देवसाय (19) व ग्राम डीपाडीह खुर्द निवासी संदीप टोप्पो (20) बाइक से बलरामपुर की ओर आ रहे थे। दोनों अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 में सेमरसोत के खतरनाक मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक को अचानक देखकर अनियंत्रित होकर गिर पड़े। दोनों बाइक सहित करीब 30 फीट तक घिसटते हुए ट्रक के नीचे घुस गए।

 

 

 

हादसे में उनके सिर, सीने सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। सूचना मिलने पर संजीवनी 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों को डाक्टरों ने उपचार के बाद गंभीर स्थित में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। दोनों को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, पर रास्ते में राजपुर के उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों युवकों की मौत से शंकरगढ़ में शोक है

Share
पढ़ें   रायपुर में राहुल : राहुल गांधी ने दी छत्तीसगढ़ को चार सौगातें, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि पहुँची हितग्राहियों के खाते में, राहुल ने बोला BJP पर हमला, राहुल बोले : "जो ये बात कहते हैं 70 साल में क्या हुआ है ये हमारे किसानों का, मजदूरों का, कारीगरों का अपमान करते हैं"